2nd ODI Series in Raipur : 15 के स्कोर पर गिर न्यूजीलैंड के चौथा विकेट…कीवी टीम की खस्ताहाल...देखें स्कोर बोर्ड |

2nd ODI Series in Raipur : 15 के स्कोर पर गिर न्यूजीलैंड के चौथा विकेट…कीवी टीम की खस्ताहाल…देखें स्कोर बोर्ड

2nd ODI Series in Raipur: New Zealand's fourth wicket fell on the score of 15 ... See the dismal performance of the Kiwi team

2nd ODI Series in Raipur

रायपुर/नवप्रदेश। 2nd ODI Series in Raipur : टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले ही ओवर में मिली टीम इंडिया को सफलता शमी ने एलेन को बोल्ड किया। भारतीय तेज गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड को अब तक दबाव में रखा। न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया।

दूसरी सफलता में भी ज्यादा समय नहीं लगा। सिराज ने निकोल्स को फर्स्ट स्लिप में गिल के हाथों कैच आउट किया। 6वे ओवर में न्यूजीलैंड अभी तक दहाई का आंकड़ा नही छू पाई। 9 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड के तीसरा विकेट शमी ने मिशेल को अपनी ही गेंदबाजी पर लपका। 15 के स्कोर पर गिर न्यूजीलैंड के चौथा विकेट हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी में शानदार रिटर्न कैच लपका।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के अब तक 3 विकेट गिर चुके हैं। कीवी टीम अभी तक दोहरे अंक में भी नहीं पहुंची और तीन खिलाड़ी पवैलियन रवाना हो गये हैं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आ रहे हैं और जा रहे हैं। सिर्फ 9 रन पर ही तीन विकेट गंवाकर मेहमान टीम मुश्किल में पड़ती दिख रही है। शुरुआती वक्त में पेस अटैक के सामने न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेबस दिख रहे हैं। सामी ने अब तक दो विकेट लियेहैं,जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट झटके हैं।

ज्ञात हो कि रोहित शर्मा ने टॉस जीत के पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया इस मैच में ओपनर शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी। फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।

कप्तान टीम टॉम लिथम क्रीच पर हैं। ये है अब तक स्कोर बोर्ड…

Finn Allen b Mohammed Shami 5  0.00
Devon Conway not out29  22.22
Henry Nicholls c Shubman Gill b Mohammed Siraj220  10.00
Daryl Mitchell c & b Mohammed Shami13  33.33
Tom Latham (c)†not out

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *