26 January से पहले इम्फाल में दो विस्फोट, कई दुकानों और सड़क क्षतिग्रस्त
![26 January, Republic Day, Imphal, Two explosions, navpradesh,](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2020/01/impal.jpg)
impal
इम्फाल/नवप्रदेश। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (26 January, Republic Day) से इम्फाल (Imphal) में गुरुवार को दो विस्फोट (Two explosions) हुए। पुलिस ने बताया कि यहां के रिम्स रोड पर तड़के लगभग पांच बजे हुआ विस्फोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट था। जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनायी दी।
इस विस्फोट (Two explosions) में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन कई दुकानों और सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया गया है।
पुलिस विभिन्न जगहों पर इस बारे में लोगों से अपील कर रही है और उनके पहचान पत्रों की जांच कर रही है। शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सुरक्षा चाक-चौबंद है। कई गाडिय़ों को रोककर तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस है और गणतंत्र दिवस समारोह के नजदीक के यातायात को लेकर नये नियमों की घोषणा की गयी है।