बृजभूषण सिंह के खिलाफ 25 लोगों ने दी गवाही, सबूत के तौर पर सिर्फ फोटो
नई दिल्ली। brij bhushan sharan singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 25 लोगों ने गवाही दी है। इनमें पीडि़त पहलवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया, कोच, रेफरी और रोहतक के महावीर अखाड़े के लोग शामिल हैं।
महावीर अखाड़ा के सभी लोगों ने बृजभूषण के खिलाफ बयान दर्ज कराया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। दिल्ली पुलिस अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। नाबालिग पहलवान द्वारा दर्ज कराए गए पॉक्सो केस को बंद करने की तैयारी चल रही है। नाबालिग पीडि़ता ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पर लगे आरोपों को वापस ले लिया है।
पुलिस गुरुवार को इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगी। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि दोनों पहलवानों और भारतीय कुश्ती महासंघ ने दिल्ली पुलिस को सिर्फ तस्वीरें मुहैया कराई हैं। इन सभी फोटोज को चेक किया गया है। इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं निकल रहा है, केवल आरोपी की मौजूदगी दिख रही है। जांच के दौरान कोई वीडियो नहीं मिला।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि वीडियो पीडि़त पहलवानों या भारतीय कुश्ती महासंघ ने उपलब्ध नहीं कराया था। साथ ही पुलिस के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि दिल्ली पुलिस के पास सिर्फ पीडि़त महिला पहलवानों के बयान, 25 लोगों की गवाही और आरोपी बृजभूषण के खिलाफ तस्वीरें हैं। ऐसे में पुलिस चार्जशीट कम स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी।