बेंगलुरु में मासूम का अपहरण कर मांगी 25 लाख की फिरौती, तय समय में डिमांड पूरी नहीं होने पर….मासूम की…रायपुर से गिरफ्तार

बेंगलुरु में मासूम का अपहरण कर मांगी 25 लाख की फिरौती, तय समय में डिमांड पूरी नहीं होने पर….मासूम की…रायपुर से गिरफ्तार

25 lakh ransom demanded by kidnapping an innocent in Bangalore, if the demand is not fulfilled in the stipulated time, the tax of the innocent, arrested from Raipur,

kidnapping

kidnapping: मासूम की हत्या के मामले के तीन आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

रायपुर। kidnapping: बेंगलुरु में मासूम के अपहरण के बाद हत्या के मामले में रायपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है। शहर के टीकारापारा इलाके में तीनों आरोपी छुपे हुए थे। रायपुर एसएसपी की विशेष टीम ने दशिब देकर तीनों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार बेंगलुरु हेपागुड़ा थाना इलाके में शुक्रवार को मासूम का अपहरण हुआ था। आरोपियों ने 25 लाख की फिरौती मांगी थी। वहीं तय समय में डिमांड पूरी नहीं होने पर आरोपियों ने मासूम की हत्या कर दी।

वहीं मामले की जांच में जुटी बेंगलुरु पुलिस को आरोपियों (kidnapping) के ठिकाने के बारे में पता चलते ही रायपुर पहुंची। यहां रायपुर एसएसपी की विशेष टीम ने बेंगलुरु पुलिस के साथ टीकरापारा इलाके में दबिश दी।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद नोशाद को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशकर ट्रांजिट वारंट के बाद पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर बेंगलुरु रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *