Record : 18 घंटे में बना दी 25 किमी डामर की सड़क, गडकरी ने शेयर की तस्वीरें, बोले…

Record : 18 घंटे में बना दी 25 किमी डामर की सड़क, गडकरी ने शेयर की तस्वीरें, बोले…

25 km tar road made within 18 hour, minister gadkari appreciate road construction work, navpradesh,

25 km tar road made within 18 hour

25 km tar road made within 18 hour : प्रशंसा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की है

सोलापुर/नवप्रदेश। 25 km tar road made within 18 hour : सरकारी काम को लेकर अक्सर शिकायत रहती है कि ये बड़ी ही धीमी गति से होता है। लेकिन इस बात को सरकारी काम का ठेका लेने वाली भारत की ही एक कंपनी ने झूठा साबित कर दिया है। इस कंपनी ने सिर्फ 18 घंटे में 25 किमी (25 km tar road made within 18 hour) डांबर की सड़क बना डाली।

इस काम की प्रशंसा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की है। गडकरी ने यह भी बताया कि 18 घंटे में 25 किमी सड़क बनाने की यह उपलब्धि अब लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में दर्ज होने जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलापुर से वीजापुर के बीच 110 किमी लंबा राष्ट्रीय महामार्ग बनाया जा रहा है। यह रास्ता फोर लेन है। लेकिन इस मार्ग पर 25.54 किमी की सड़क ठेकेदार कंपनी की ओर से मजह 18 घंटे में बना ली गई। इस काम में 500 मजदूरों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके लिए गडकरी ने ठेकेदार कंपनी व इसके 500 कर्मचारी, श्रमिकों का अभिनंदन किया है।

यह महामार्ग अक्टूबर 2021 तक पूर्ण होने वाला है। सोलापुर से विजापुर तक का यह महामार्ग पूर्व महाराष्ट्र व कर्नाटक को जोडऩे वाला महत्व का राजमार्ग है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *