24 Arrested For Gambling In Balodabazar : BJP नेता के घर जमी थी जुए की फड़ में CONG. नेता समेत 24 अरेस्ट
![24 Arrested For Gambling In Balodabazar :](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2023/10/JUA-1.jpeg)
24 Arrested For Gambling In Balodabazar :
कांग्रेस नेता समेत 24 लोग जुआ खेलते गिरफ्तार, 10. 87 हजार कैश, 2 कार, एक बाइक 26 मोबाइल भी जब्त
बलौदाबाजार/नवप्रदेश। 24 Arrested For Gambling In Balodabazar : पुलिस ने बीजेपी नेता के घर दबिश देकर जुआ की बड़ी फड़ का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान BJP नेता के घर पर CONGRESS कांग्रेस नेता समेत 24 लोग जुआ खेलते पकड़े गए हैं।
पुलिस ने इनके पास से 10 लाख 87 हजार 62 रुपए कैश, 2 कार, एक बाइक और 24 मोबाइल जब्त किया है। मामला सिमगा क्षेत्र का है, लेकिन कार्रवाई हथबंध पुलिस ने की है। छापेमारी के बाद आरंग विधानसभा प्रभारी और बलौदाबाजार पुलिस भी कार्रवाई कर रही है।