मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 23 वैगन पलट गए, इससे इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 23 वैगन पलट गए, इससे इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। मालगाड़ी के पटरी से उतरने से छत्तीसगढ़ से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। गौरेला-पेण्ड्रा मारवाही जिले (Gaurela-Pendra Marwahi District) के भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। बिलासपुर से आ रही कोयले से लोड मालगाड़ी के 23 डब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं और डिरेल हो गए. कुछ डिब्बे पलट गए जिससे डिब्बों में भरा कोयला रेलवे ट्रैक पर गिर गया है। वहीं इस घटना के चलते बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग की सभी ट्रेनें ठप्प हो गई है. पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में शहडोल-बिलासपुर मेमू हादसे के बाद खड़ी हो गई है। सूचना मिलते ही रेलवे अमला मौके पर पहुंचकर ट्रैक को क्लियर करने में जुट गया है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज सुबह 11:11 बजे भंनवारटोंक रेल्वे स्टेशन के पास मरही माता मंदिर सिग्नल के पास हुआ है, जो घने जंगल के बीच है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। इसके चलते इस रूट पर अप-डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हो गया है। मार्ग ठप्प होने की वजह से कुछ यात्री गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है।

(1) गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग – उधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग – राजनांदगांव गोंदिया- जबलपुर- कटनी- मुड़वारा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी।
(2) गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को रद्द रहेगी।

(3) गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को रद्द रहेगी।

(4) गाड़ी संख्या 12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग जबलपुर गोंदिया दुर्ग होते हुए चलेगी।

(5) गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया जबलपुर होते हुए चलेगी।

(6) गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग जबलपुर गोंदिया दुर्ग होते हुए चलेगी।

(7) गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग छपरा एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होते हुए चलेगी।

  1. गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस-जो कि कल दिनांक 25/11/2024 को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना हुई थी, को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर- गोंदिया- जबलपुर-कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया जा रहा है.
  2. गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग – एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्स्प्रेस – जो कि आज दुर्ग स्टेशन से एमसीटीएम (ऊधमपुर) के लिए छूटेगी, को परिवर्तित मार्ग दुर्ग -गोंदिया-जबलपुर – कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया जा रहा है.

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *