पृथ्वीराज में काम करना शानदार अनुभव : मानुषी
![2017 miss world, manushi chhillar, bollywood, debut,](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2020/03/manushi-chhillar.jpg)
manushi chhillar
2017 की मिस वल्र्ड (2017 miss world) रही मानुषी छिल्लर (manushi chhillar) का बॉलीवुड ( bollywood) में कदम (debut) रखने जा रही है। मानुषी फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली है। मानुषी छिल्लर का कहना है कि फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में काम करना उनके लिये बेहद शानदार अनुभव रहा है।
फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार राजा पृथ्वीराज चौहान के लीड रोल में होंगे जबकि मानुषी (manushi chhillar) उनकी प्रेमिका संयोगिता के किरदार में होंगे। मानुषी का कहना है कि पर्दे पर संयोगिता के किरदार के साथ न्याय करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
मानुषी छिल्लर (manushi chhillar) ने कहा, फिल्म ‘पृथ्वीराज’ वास्तव में एक बहुत बड़ा अनुभव है। इसे एक बहुत बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा है और हमने अपने राजस्थान शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।
इस राज्य में शूटिंग करने का अनुभव बेहतरीन रहा, क्योंकि हमने कुछ बेहद ही शानदार दृश्य यहां फिल्माए हैं। यह मेरी पहली फिल्म के लिए मेरा पहला आउटडोर है और इस पूरे अनुभव से मोहित हूं।