दमदार कॉमेडी के संग रिलीज हुआ 'अंग्रेजी मीडियम' का ट्रेलर

दमदार कॉमेडी के संग रिलीज हुआ ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर

20 March, release, Film English medium, Trailer, released, navpradesh,

angrezi medium

20 मार्च (20 March) को रिलीज (release) होने वाली फिल्म अंग्रेजी मीडियम (Film English medium) का टे्रलर जारी (Trailer released) हो गया।

https://www.instagram.com/p/B8P6tSQFEAG/?utm_source=ig_web_copy_link

टे्रलर जारी होते ही फिल्म में लग रहा है मजेदार कॉमेडी दमदार एक्शन के होने वाला है। इस फिल्म में इरफान खान और करीना कपूर साथ में नजर आ रहे हैं।

फिल्म अंग्रेजी मीडियम (Film English medium) का आज 2 मिनट 55 सेकंड का टे्रलर भी रिलीज किया गया है।

इस टे्रलर में इरफान खान और करीना कपून बेहतरीन कॉमेडी करते नजर आ रहे है। इस टे्रलर में कुछ सेंकड के लिए राधिका मदान के स्कूल शुरू हुआ सफर लंदन यूनिवर्सिटी में खत्म होता है।

अंग्रेजी मीडियम (Film English medium) की रिलीज डेट 20 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में लगने वाली है। इस फिल्म में इरफान खान, राधिका मदान, करीना कपूर, दीपक डोबरियाल और डिंपल कपाडिय़ा मुख्य किरदार में नजर आने वाली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *