BREAKING: 20 एक्सप्रेस ट्रेन 29 अगस्त तक रद्द, तीसरी लाइन का होगा काम, ये ट्रेने चलेगी…

BREAKING: 20 एक्सप्रेस ट्रेन 29 अगस्त तक रद्द, तीसरी लाइन का होगा काम, ये ट्रेने चलेगी…

Maihar Navratri Fair :

Maihar Navratri Fair :

रायपुर। 20 express trains canceled: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे प्रशासन अपने अलग-अलग मंडलों में जारी तीसरी लाइन का काम करने जा रहा है जिसकी वजह से 29 अगस्त तक कई टे्रने बंद रहेगी और कई टे्रने परिवर्तीत मार्ग से आवागमन करेंगी।

हावड़ा-मुंबई रूट की लगभग 20 एक्सप्रेस और रायपुर विशाखापट्टनम के बीच 4 गाडिय़ों को 17 से 29 अगस्त के बीच रद्द कर दिया है। इन रूट पर तीसरी लाइन का कार्य जारी है जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं चार टे्रनों के रूट बदल दिए गए है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस 20 अगस्त
  • पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस 22 अगस्त।
  • अजमेर- पूरी एक्सप्रेस 17, 22, 24 और 29 अगस्त।
  • पूरी-अजमेर एक्सप्रेस 17, 21, 24 एवं 28 अगस्त।
  • साईनगर सिड़ी-पूरी एक्सप्रेस 20 एवं 27 अगस्त।
  • पूरी-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस 18 एवं 25 अगस्त।
  • कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 23, 26, 30 अगस्त।
  • भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस 21, 24, 28 अगस्त।
  • गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस 18 और 25 अगस्त।
  • पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस 21 और 28 अगस्त।
  • इंदौर-पूरी एक्सप्रेस 22 अगस्त।
  • पूरी-इंदौर एक्सप्रेस 24 अगस्त ।
  • कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस 24 अगस्त।
  • बलसाड-पूरी एक्सप्रेस 24 अगस्त ।
  • पूरी-बलसाड एक्सप्रेस 27 अगस्त।
  • बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस 20 और 27 अगस्त ।
  • पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस 23 एवं 30 अगस्त।
  • जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस 26 अगस्त।
  • पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस 23 अगस्त।
  • बिलासपुर- टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल 18 से 23 अगस्त।
  • टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 18 से 23 अगस्त।
  • टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल 19 से 24 अगस्त।
  • रायपुर- टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल 19 से 24 अगस्त।

चलने वाली ट्रेन

  • अमृतसर-विशाखापटनम हीरा कुंड एक्सप्रेस 16, 19, 20, 23 एवं 26 अगस्त को रूट बदलकर संबलपुर-टिटलागढ़-रायगड़ा–विजय नगरम होकर जाएगी।
  • विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस 18, 19, 22, 25, 26 एवं 29 अगस्त को रूट बदलकर विजयनगरम-रायगड़ा-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी ।
  • कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 19 अगस्त को परिवर्तित मार्ग सरला रोड- संबलपुर सिटी होकर जाएगी।
  • जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस 19 अगस्त को परिवर्तित मार्ग संबलपुर सिटी-सरला रोड होकर चलेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *