विशेष सत्र में छलका दर्द, विधायक बिना ड्रेस कोड पहुंचे विधानसभा

विशेष सत्र में छलका दर्द, विधायक बिना ड्रेस कोड पहुंचे विधानसभा

150th birth anniversary Chhattisgarh Assembly Dress code Exactly the opposite Congress MLA

Congress MLA

  • ये मेरा असहयोग आंदोलन, अमितेष बिना डे्रस कोड में पहुंचे विधानसभा

रायपुर/नवप्रदेश। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (150th birth anniversary) के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा(Chhattisgarh Assembly) का विशेष सत्र प्रारंभ हो गया है। सत्र में सभी को आज डे्रस कोड (Dress code) में बुलाया गया था। लेकिन इसके ठीक उलट (Exactly the opposite) कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल (Congress MLA Amitesh Shukla) सफेद कुर्ता-पैजामा में विधानसभा पहुंचे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में विशेष सत्र का आगाज सुबह 11 बजे हुआ। जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सभी मंत्री, विधायकों को ड्रेस कोड में विधानसभा (Chhattisgarh Assembly)  पहुंचना था। लेकिन कांग्रेस के विधायक अमितेश शुक्ला सफेद कुर्ते पैजामे में ही विधानसभा पहुंच गये। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने इसका स्पष्टीकरण भी दिया और कहा कि ये मेरा असहयोग आंदोलन है।

आप सब खोजी पत्रकार है, आप लोग ही वजह पता कर लें। अमितेश शुक्ला ने कहा कि मैं राजीव जी का फुट सोल्जर हूं। पार्टी से बंधा हुआ हूं। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बोल सकता। जैसे भीष्म पितामह सिंहासन से बंधे थे वैसे ही मैं सिंहासन से बंधा हुआ हूं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *