14th Installment of PM Kisan : पीएम किसान योजना का लेना चाहते हैं लाभ, तो करना होगा ये काम, जानें पूरी डिटेल

14th Installment of PM Kisan : पीएम किसान योजना का लेना चाहते हैं लाभ, तो करना होगा ये काम, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली, नवप्रदेश। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 13 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में अगर आप भी इस किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो आप एक काम जरूर कर लें। वरना आप अगली किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। 

पीएम किसान योजना की अगली किस्त पाने के लिए  ई-केवाईसी कराना अनिवार्य (14th Installment of PM Kisan) है। अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं। इसके लिए आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर जाने के बाद आपको ‘ई-केवाईसी’ का ऑप्शन मिलेगा। 

फिर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है और सर्च पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करते हुए ‘ओटीपी सबमिट’ पर क्लिक कर देना है। फिर आपकी ई-केवाईसी हो जाएगी। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक केवाईसी करवा सकते (14th Installment of PM Kisan) हैं।

खाते में आएगी 14वीं किस्त या नहीं ऐसे करें चेक

अगर आप जानना चाहते हैं कि पीएम किसान योजना की अगली किस्त आपको मिलेगी कि नहीं तो सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan।gov।in पर जाना होगा। यहां आपको ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ वाला ऑप्शन मिलेगा। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना (14th Installment of PM Kisan) होगा।

फिर आपको स्क्रीन पर नजर आ रहे कैप्चा कोड को भी यहां दर्ज करना होगा। फिर सबमिट पर क्लिक करना है। अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस नजर आ जाएगा।

स्टेटस के सामने आते ही ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे लिखे मैसेज को देखें। अगर इन तीनों के आगे ‘यस’ लिखा है, तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है। जबकि, अगर इन तीनों के आगे या इनमें से किसी एक के भी आगे ‘नो’ लिखा है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *