ADR Report 2024: तीसरे चरण में 1352 प्रत्याशी मैदान में, 244 पर आपराधिक मामले, 2 प्रत्याशियों पर बलात्कार का केस

ADR Report 2024: तीसरे चरण में 1352 प्रत्याशी मैदान में, 244 पर आपराधिक मामले, 2 प्रत्याशियों पर बलात्कार का केस

1352 candidates are in the fray in the third phase, 244 have criminal cases, 2 have rape cases,

Third phase 1352 candidates

-172 प्रत्याशी गंभीर आपरिाधक, 5 के खिलाफ हत्या का केस, 38 प्रत्याशी के खिलफ महिला अपराध

नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। Third phase 1352 candidates: एसोसिएशन फॉन डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा जमा किए हलफनामों का विस्तृत रूप से विश्लेषण किया है। इस विश्लेषण में तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 1352 प्रत्याशियों के द्वारा जमा किए गए हलफनामों का विस्तृत विश्लेषण किया गया है।

244 पर गंभीर आपराधिक मामले

तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1352 प्रत्याशियों (Third phase 1352 candidates) में से कुल 244 प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए है। इनमें गंभीर आपराधिक मामले वाले प्रत्याशी 172 है। वहीं घोषित दोषसिद्ध वाले 7 प्रत्याशी है। इनके खिलाफ ऐसे मामले घोषित किए हैं जिनमें उन्हें दोषी ठहराया गया है। 5 प्रत्याशियों के खिलाफ हत्या से संबंधित मामले दर्ज है। जिनमें (आईपीसी धारा-302) से संबंधित मामले भी घोषित किए गए है। हत्या के प्रयास से संबंधित मामलों वाले 24 प्रत्याशी है जिनके खिलाफ खिलाफ हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा 307) से संबंधित मामले घोषित किए हैं।

38 प्रत्याशियों में 2 के खिलाफ बलात्कार का केस

वहीं इन प्रत्याशियों में महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले 38 प्रत्याशी भी है। इन 38 प्रत्याशियों में से 2 प्रत्याशियों पर बलात्कार (आईपीसी धारा-376) से संबंधित आरोपों की घोषणा की है और जो कोई भी एक ही महिला पर बार-बार बलात्कार करता है, उसे एक अवधि के लिए कठोर कारावास से दंडित किया जाएगा जो दस साल से कम नहीं होगा, लेकिन इसे बढ़ाया भी जा सकता है। कारावास (आईपीसी धारा-376(2)(एन)। अभद्र भाषा से संबंधित मामलों वाले 17 प्रत्याशी है जिनके खिलाफ अभद्र भाषा से संबंधित मामले घोषित किए हैं।

देश के प्रमुख दलों के वे प्रत्याशी जो लोकसभा चुनाव 2024 (Third phase 1352 candidates) में तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे उनमें से सबसे अधिक गंभीर आपराधिक मामलों वाले पार्टीवार उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार है। प्रमुख दलों में राजद के 2, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 2, जेडी (यू) से 1, सपा के 3, कांग्रेस के 68 उम्मीदवारों में से 14, 14(बीजेपी के 82 उम्मीदवारों में से 17प्रतिशत और एआईटीसी के 6 उम्मीदवारों में से 1 ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

तीसरे चरण के रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 95 निर्वाचन क्षेत्रों में से 43 रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र हैं। रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र वे निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां 3 या अधिक चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *