12GB + 256GB Storage और मीडियाटेक का डाइमेंसिटी प्रोसेसर के साथ launch हुआ amazing फीचर्स वाला Motorola Edge 60 Fusion का स्मार्टफोन

12GB + 256GB Storage और मीडियाटेक का डाइमेंसिटी प्रोसेसर के साथ launch हुआ amazing फीचर्स वाला Motorola Edge 60 Fusion का स्मार्टफोन

Motorola Edge 60 Fusion

12GB + 256GB Storage और मीडियाटेक का डाइमेंसिटी प्रोसेसर के साथ launch हुआ amazing फीचर्स वाला Motorola Edge 60 Fusion का स्मार्टफोन। मोटोरोला का नया स्‍मार्टफोन मोटोरोला एज 60 फ्यूज़न भारत में लॉन्‍च हो गया है। नए मोटो फ्यूजन फोन में 6.7 इंच का 1.5K रेजॉलूशन वाला कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो pOLED पैनल वाला है। डिस्‍प्‍ले में 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। 12 जीबी तक रैम दी गई है। मोटोरोला फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर चलता है। इसमें इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, 5500 एमएएच बैटरी, 68 वॉट चार्जिंग जैसी खूबियां दी गई हैं। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर से पावर्ड है। 256 जीबी इंटरनल स्‍टाेरेज मिलता है। नया मोटोरोला फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर चलता है। और क्‍या खास है motorola edge 60 fusion में, क्‍या है इसकी कीमत, आइए जानते हैं।

मोटोरोला एज 60 फ्यूज़न की कीमत Motorola Edge 60 Fusion Price

motorola edge 60 fusion को तीन कलर्स- पैनटोन स्लिपस्ट्रीम, पैनटोन जेफायर और पैनटोन अमेजोनाइट कलर्स में लाया गया है। इसके 8GB + 256GB मॉडल के दाम 22,999 रुपये हैं। फोन के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 24999 रुपये है। इस फोन की सेल 9 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गयी है। मोटोरोला के ऑनलाइन स्‍टोर और प्रमुख रिटेल स्‍टोर्स से भी इसे लिया जा सकेगा।

ये भी पढ़े: 256GB के Storage और 7300mAh की बैटरी के साथ धूम मचाने आया Vivo T4 5G का चकाचक लुक वाला स्मार्टफोन

मोटोरोला एज 60 फ्यूज़न पर डिस्‍काउंट Discount on Motorola Edge 60 Fusion

motorola edge 60 fusion के साथ लॉन्‍च ऑफर्स भी आए हैं। एक्सिस बैंक और IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 2 हजार रुपये का ऑफ लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट से फोन लेने पर 2 हजार रुपये की एक्‍सचेंज वैल्‍यू दी जा रही है। फोन खरीदने पर रिलायंस जियो की तरफ से 10 हजार रुपये के बेनिफ‍िट दिए जा रहे हैं।

मोटोरोला एज 60 फ्यूज़न के प्रमुख फीचर्स Features of Motorola Edge 60 Fusion

motorola edge 60 fusion में 6.7 इंच का FHD+ डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 2712 x 1220 पिक्‍सल्‍स है। यह एक OLED डिस्‍प्‍ले है। HDR10+ और 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट डिस्‍प्‍ले में मिलता है। डिस्‍प्‍ले में कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 7आई का प्रोटेक्‍शन दिया गया है और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है।

ये भी पढ़े: OnePlus Nord CE 3 Smartphone: 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ 44W चार्जर वाला स्मार्टफोन, 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ

मोटोरोला एज 60 फ्यूज़न का मीडियाटेक का प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम Motorola Edge 60 Fusion has MediaTek processor and up to 12 GB of RAM

motorola edge 60 fusion में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 12 जीबी तक रैम दी गई है। इंटरनल स्‍टोरेज 256 जीबी तक मिलता है। स्‍टोरेज को एसडी कार्ड लगाकर और बढ़ाया जा सकता है। नया मोटोरोला फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर रन करता है। फोन में डुअल सिम स्‍लॉट दिया गया है। एसडी कार्ड का स्‍लॉट अलग से मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed