दैनिक नवपद्रेश के बिलासपुर संस्करण के 10वें स्थापना दिवस समारोह में बोले सीएम विष्णुदेव साय: पत्रकारिता तभी सार्थक जब हर वर्ग की आवाज सामने लाए

दैनिक नवपद्रेश के बिलासपुर संस्करण के 10वें स्थापना दिवस समारोह में बोले सीएम विष्णुदेव साय: पत्रकारिता तभी सार्थक जब हर वर्ग की आवाज सामने लाए

10th Foundation Day Celebration of Bilaspur edition of Dainik Nav Pradesh

10th Foundation Day of Bilaspur edition of Dainik Nav Pradesh

-दैनिक नवप्रदेश के बिलासपुर संस्करण के 10वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए सीएम
-समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को किया गया सम्मानित

बिलासपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को बिलासपुर प्रवास के दौरान लखीराम आडिटोरियम में दैनिक नवप्रदेश समाचार पत्र समूह के बिलासपुर संस्करण के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और इसका महत्व तभी सार्थक होता है जब यह समाज के हर वर्ग की आवाज को सामने लाए। आज इस कार्यक्रम में हर विधा के प्रतिष्ठित लोगों का सम्मान सामाजिक सरोकारों की कसौटी है।

समारोह में मुख्यमंत्री ने विभित्र क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को साल व स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रमुख केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, शहर विधायक अमर अग्रवाल, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, भैया लाल राजवाड़े सहित जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जनपद उपाध्यक्ष बिल्हा के विक्रम सिंह ठाकुर सहित भारी संख्या में लोग अन्य लोग शामिल थे।

सम्मानित लोगों में बिरहोर समाज के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले जशपुर निवासी सरल हृदय के धनी पद्मश्री जागेश्वर यादव सहित सी.वी. रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अरविंद तिवारी सहित अन्य को सम्मानित किया गया। नवप्रदेश बिलासुपर संस्करण के कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार, गणमान्य नागरिक एवं कलेक्टर- एसपी, अधिकारी-कर्मचारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री ने जशपुर के छोटे से गांव के रहने वाले पद्मश्री से विभूषित जागेश्वर यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बिरहोर जनजाति वर्ग के उत्थान में लगा दिया। वे पैदल ही बिरहोर बहुल गांवों में जाकर शासन की योजनाओं की जानकारी देते हैं और उन्हें जागरूक करने का कार्य करते रहे हैं।

जशपुर, रायगढ़, कोरबा सहित अन्य जिलों में वे काफी लोकप्रिय हैं। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में प्रिंट मीडिया का काम चुनौती पूर्ण है। उन्होंने नवप्रदेश के बिलासपुर संस्करण के 10वें स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के समाप्ति में नवप्रदेश बिलासपुर संस्करण के स्थानीय संपादक अशोक शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *