लॉर्डस में होने वाले दूसरे वनडे में 100 फीसदी दर्शक शामिल हो सकेंगे

England-Pakistan
England-Pakistan:13 जुलाई को बíमंघम में है तीसरा मुकाबला
लंदन | इंग्लैंड और पाकिस्तान (England-Pakistan) के बीच 10 जुलाई को लॉर्ड्स मैदान में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में 100 फीसदी दर्शक शामिल हो सकेंगे। सितंबर 2019 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब इंग्लैंड में पूरी क्षमता के साथ दर्शकों की मैदान पर वापसी होगी।
(England-Pakistan) लॉर्ड्स में 30000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इससे पहले सरकार ने सीमित संख्या में दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी थी।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पिछले महीने एजबस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में पहले तीन दिन 17000 दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी मिली थी।
इससे पहले यह फैसला लिया गया था कि पाकिस्तान और इंग्लैंड (England-Pakistan) के बीच 13 जुलाई को बíमंघम में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में 80 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की इजाजत होगी।