100 Days Of Good Governance In CG : CM विष्णुदेव सरकार के #सुशासन का शतक, 100 दिनों में पूरी की सभी प्रमुख गारंटी

100 Days Of Good Governance In CG : CM विष्णुदेव सरकार के #सुशासन का शतक, 100 दिनों में पूरी की सभी प्रमुख गारंटी

100 Days Of Good Governance In CG :

100 Days Of Good Governance In CG :

रायपुर/नवप्रदेश। 100 Days Of Good Governance In CG : छत्तीसगढ़ राज्य में साय सरकार के सुशासन का शतक पूरा हुआ। प्रदेश में CM विष्णुदेव साय सरकार ने 100 दिनों में ही सभी प्रमुख गारंटी पूरी की है। सोशल मिडिया में #सुशासनकाशतक काफी वायरल हो रहा है।

अपनी सरकार के 100 दिन पुरे होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव सरकार समेत विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी X पर बीजेपी की साय सरकार में 100 दिनों में किये गए मोदी गारंटी और साय सरकार के सुशासन की मुक्तकंठ से तारीफ किये हैं।

100 Days Of Good Governance In CG :
100 Days Of Good Governance In CG :

CM विष्णुदेव साय ने X पर लिखा है….

100 दिनों में पूरी की सभी प्रमुख गारंटी, चहुंओर फैली समृद्धि और खुशहाली

मेरे प्यारे प्रदेशवासियों, जय जोहार, जय छत्तीसगढ़

आप सभी को यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आज हमारी सरकार ने सुशासन के सौ दिन पूरे कर लिए हैं। इन सौ दिनों में हमने चुनाव के पहले जो प्रमुख गारंटी जनता को दी थी, उसे सरकार बनने के बाद तत्काल अमल पर लाना शुरू किया और सर्वप्रथम प्रदेश के 18 लाख परिवारों के लिए पीएम आवास की राशि जारी करते हुए गांव, गरीब, मजदूर, किसान, महिला, आदिवासी, कर्मचारी सबका ध्यान रखा और सबकी उम्मीदों का मान रखते हुए प्रमुख गारंटियों को पूरा किया।

साथियों ये तो बस शुरुआत है सुशासन की, आगे भी हम प्रदेश को सुशासन के रास्ते पर चलकर विकसित बनाएंगे, तरक्की और समृद्धि के नए आयाम गढ़ेंगे। 3 करोड़ प्रदेशवासियों के लिए दिन-रात काम करेगी हमारी सरकार।

आप सभी को मेरा जोहार, जय छत्तीसगढ़ महतारी

100 Days Of Good Governance In CG :
100 Days Of Good Governance In CG :

डॉक्टर रमन सिंह ने X पर कहा…..

माननीय मुख्यमंत्री श्री
@vishnudsai
जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने महतारी वंदन योजना के रूप में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनुकरणीय कदम उठाया है।

सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर ही महतारी वंदन योजना के तहत प्रथम किस्त के रूप में 70 लाख 12 हजार 800 लाभार्थियों के खातों में कुल 655 करोड़ 57 लाख रुपये ट्रांसफर हुए हैं जिसने प्रदेश की नारी शक्ति को आर्थिक मजबूती प्रदान की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *