देश चलन से बंद हो जाएंगे 10 साल पुराने वाहन, शुरू हुई तैयारी October 30, 2019 navpradesh 10 year old buses and taxies देहरादून/नवप्रदेश। जल्द ही 10 साल पुराने (10 years old) व्यावसायिक वाहन (commercial vehicles) चलन से बंद हो जाएंगे (cease) । उत्तराखंड में यह व्यवस्था लागू होने जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार राज्य में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के प्रस्ताव पर यह फैसला लिया जा रहा है। इस संबंध में 4 नवंबर को देहरादून में आरटीए की बैठक होनी है, जिसमें 10 साल पुराने (10 year old) व्यावसायिक वाहनों (commercial vehicles) को बंद (cease) करने का फैसला लिया जा सकता है। एआरटीओ अरविंद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एनजीटी के माध्यम से परिवहन विभाग को यह प्रस्ताव भेजा गया है। 4 नवंबर के बाद निर्णय प्रस्ताव 4 नवंबर को आरटीए की बैठक में रखा जाएगा उसके बाद जो भी निर्णय होगा उस अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। एनजीटी ने परिवहन विभाग को 10 साल पुराने व्यावसायिक वाहनों के चलन को बंद करने के लिए कहा है। इसमें बस टैक्सी ऑटो विक्रम शामिल है। हाथों हाथ दिए जाएंगे परमिट इसके लिए परिवहन विभाग फ्री पॉलिसी को भी मंजूरी देने जा रहा है। इसके तहत सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हाथों-हाथ परमिट भी दिए जाएंगे। ऐसे सामने आया सुझाव गौरतलब है कि कुछ समय पहले उत्तराखंड में देश के कई वैज्ञानिक जुटे थे। इस दौरान हिमालयी राज्यों में हो रहे मौसम परिवर्तन पर चर्चा की गई और सरकार को पुराने वाहनों को बंद करने का एक सुझाव दिया गया था। Tags: 10 years old, cease, commercial vehicles, navpradesh Continue Reading Previous MOB LYNCHING: मरने के बाद खारिज हुई पहलू खान के खिलाफ दर्ज FIRNext आतंकवाद के गेटवे 370 और 35 का फाटक हुआ बंद : अमित शाह × More Stories देश Temple Theft Delhi : धार्मिक कार्यक्रम में चोरों ने लगाई सेंध, सोने-हीरे से जड़ित 1 करोड़ का कलश चोरी September 6, 2025 Navpradesh Desk देश SIR Nationwide Implementation : विपक्ष के बवाल के बाद…चुनाव आयोग का बड़ा फैसला अब देशभर में एक साथ लागू होगा SIR September 6, 2025 Navpradesh Desk देश LWE Meeting Big Breaking : मानसून के बाद नक्सलियों पर होगा साझा हमला…31 मार्च 2026 तक खत्म करने का ब्लूप्रिंट तैयार… September 5, 2025 Navpradesh Desk देश IPS Officer Threat Case : महिला आइपीएस अधिकारी को धमकाने के मामले में चौतरफा घिरे उपमुख्यमंत्री September 5, 2025 Navpradesh Desk देश Woman Beheaded By Husband : सनसनी: पत्नी मुस्कान का सिर काटकर दलदल में फेंका…आरोपी पति गिरफ्तार…बाकी शव की तलाश जारी… September 5, 2025 Navpradesh Desk देश बिजनेस GST Rate Cut List : अब रोजमर्रा का सामान और वाहन होंगे सस्ते…देखें पूरी नई लिस्ट… September 4, 2025 Navpradesh Desk Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Δ
देहरादून/नवप्रदेश। जल्द ही 10 साल पुराने (10 years old) व्यावसायिक वाहन (commercial vehicles) चलन से बंद हो जाएंगे (cease) । उत्तराखंड में यह व्यवस्था लागू होने जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार राज्य में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के प्रस्ताव पर यह फैसला लिया जा रहा है। इस संबंध में 4 नवंबर को देहरादून में आरटीए की बैठक होनी है, जिसमें 10 साल पुराने (10 year old) व्यावसायिक वाहनों (commercial vehicles) को बंद (cease) करने का फैसला लिया जा सकता है। एआरटीओ अरविंद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एनजीटी के माध्यम से परिवहन विभाग को यह प्रस्ताव भेजा गया है।
प्रस्ताव 4 नवंबर को आरटीए की बैठक में रखा जाएगा उसके बाद जो भी निर्णय होगा उस अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। एनजीटी ने परिवहन विभाग को 10 साल पुराने व्यावसायिक वाहनों के चलन को बंद करने के लिए कहा है। इसमें बस टैक्सी ऑटो विक्रम शामिल है।
इसके लिए परिवहन विभाग फ्री पॉलिसी को भी मंजूरी देने जा रहा है। इसके तहत सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हाथों-हाथ परमिट भी दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले उत्तराखंड में देश के कई वैज्ञानिक जुटे थे। इस दौरान हिमालयी राज्यों में हो रहे मौसम परिवर्तन पर चर्चा की गई और सरकार को पुराने वाहनों को बंद करने का एक सुझाव दिया गया था।