देश चलन से बंद हो जाएंगे 10 साल पुराने वाहन, शुरू हुई तैयारी October 30, 2019 navpradesh 10 year old buses and taxies देहरादून/नवप्रदेश। जल्द ही 10 साल पुराने (10 years old) व्यावसायिक वाहन (commercial vehicles) चलन से बंद हो जाएंगे (cease) । उत्तराखंड में यह व्यवस्था लागू होने जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार राज्य में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के प्रस्ताव पर यह फैसला लिया जा रहा है। इस संबंध में 4 नवंबर को देहरादून में आरटीए की बैठक होनी है, जिसमें 10 साल पुराने (10 year old) व्यावसायिक वाहनों (commercial vehicles) को बंद (cease) करने का फैसला लिया जा सकता है। एआरटीओ अरविंद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एनजीटी के माध्यम से परिवहन विभाग को यह प्रस्ताव भेजा गया है। 4 नवंबर के बाद निर्णय प्रस्ताव 4 नवंबर को आरटीए की बैठक में रखा जाएगा उसके बाद जो भी निर्णय होगा उस अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। एनजीटी ने परिवहन विभाग को 10 साल पुराने व्यावसायिक वाहनों के चलन को बंद करने के लिए कहा है। इसमें बस टैक्सी ऑटो विक्रम शामिल है। हाथों हाथ दिए जाएंगे परमिट इसके लिए परिवहन विभाग फ्री पॉलिसी को भी मंजूरी देने जा रहा है। इसके तहत सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हाथों-हाथ परमिट भी दिए जाएंगे। ऐसे सामने आया सुझाव गौरतलब है कि कुछ समय पहले उत्तराखंड में देश के कई वैज्ञानिक जुटे थे। इस दौरान हिमालयी राज्यों में हो रहे मौसम परिवर्तन पर चर्चा की गई और सरकार को पुराने वाहनों को बंद करने का एक सुझाव दिया गया था। Tags: 10 years old, cease, commercial vehicles, navpradesh Continue Reading Previous MOB LYNCHING: मरने के बाद खारिज हुई पहलू खान के खिलाफ दर्ज FIRNext आतंकवाद के गेटवे 370 और 35 का फाटक हुआ बंद : अमित शाह × More Stories देश IndiGo Flight Chaos Cost : पायलट रोस्टर गड़बड़ी की भारी कीमत, इंडिगो देगा 500 करोड़ से ज्यादा मुआवजा December 14, 2025 Navpradesh Desk देश शिक्षा Higher Education Reform India : विदेशी यूनिवर्सिटियों से मुकाबले को केंद्र की 5 और 10 वर्षीय योजना, GER 50% तक पहुंचाने का लक्ष्य December 14, 2025 Navpradesh Desk देश U-WIN Vaccination Portal : अब देश में कहीं भी लग सकेगा बच्चों का टीका, मोबाइल पर आएगा अगली खुराक का मैसेज December 14, 2025 Navpradesh Desk देश Vande Bharat Train Food Update : वंदे भारत ट्रेनों में मिलेगा स्थानीय स्वाद, IRCTC पर फर्जी अकाउंट्स पर सख्ती से बड़ी गिरावट December 14, 2025 Navpradesh Desk देश Surya Rashi Parivartan 2025 : धनु राशि में सूर्य प्रवेश से इन 5 राशियों के चमकेंगे भाग्य December 13, 2025 Navpradesh Desk देश Surya Rashi Parivartan 2025 : 16 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य गोचर, सोने की तरह चमकेगी इन 5 राशियों की किस्मत December 13, 2025 Navpradesh Desk
देहरादून/नवप्रदेश। जल्द ही 10 साल पुराने (10 years old) व्यावसायिक वाहन (commercial vehicles) चलन से बंद हो जाएंगे (cease) । उत्तराखंड में यह व्यवस्था लागू होने जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार राज्य में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के प्रस्ताव पर यह फैसला लिया जा रहा है। इस संबंध में 4 नवंबर को देहरादून में आरटीए की बैठक होनी है, जिसमें 10 साल पुराने (10 year old) व्यावसायिक वाहनों (commercial vehicles) को बंद (cease) करने का फैसला लिया जा सकता है। एआरटीओ अरविंद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एनजीटी के माध्यम से परिवहन विभाग को यह प्रस्ताव भेजा गया है।
प्रस्ताव 4 नवंबर को आरटीए की बैठक में रखा जाएगा उसके बाद जो भी निर्णय होगा उस अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। एनजीटी ने परिवहन विभाग को 10 साल पुराने व्यावसायिक वाहनों के चलन को बंद करने के लिए कहा है। इसमें बस टैक्सी ऑटो विक्रम शामिल है।
इसके लिए परिवहन विभाग फ्री पॉलिसी को भी मंजूरी देने जा रहा है। इसके तहत सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हाथों-हाथ परमिट भी दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले उत्तराखंड में देश के कई वैज्ञानिक जुटे थे। इस दौरान हिमालयी राज्यों में हो रहे मौसम परिवर्तन पर चर्चा की गई और सरकार को पुराने वाहनों को बंद करने का एक सुझाव दिया गया था।