देश चलन से बंद हो जाएंगे 10 साल पुराने वाहन, शुरू हुई तैयारी October 30, 2019 navpradesh 10 year old buses and taxies देहरादून/नवप्रदेश। जल्द ही 10 साल पुराने (10 years old) व्यावसायिक वाहन (commercial vehicles) चलन से बंद हो जाएंगे (cease) । उत्तराखंड में यह व्यवस्था लागू होने जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार राज्य में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के प्रस्ताव पर यह फैसला लिया जा रहा है। इस संबंध में 4 नवंबर को देहरादून में आरटीए की बैठक होनी है, जिसमें 10 साल पुराने (10 year old) व्यावसायिक वाहनों (commercial vehicles) को बंद (cease) करने का फैसला लिया जा सकता है। एआरटीओ अरविंद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एनजीटी के माध्यम से परिवहन विभाग को यह प्रस्ताव भेजा गया है। 4 नवंबर के बाद निर्णय प्रस्ताव 4 नवंबर को आरटीए की बैठक में रखा जाएगा उसके बाद जो भी निर्णय होगा उस अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। एनजीटी ने परिवहन विभाग को 10 साल पुराने व्यावसायिक वाहनों के चलन को बंद करने के लिए कहा है। इसमें बस टैक्सी ऑटो विक्रम शामिल है। हाथों हाथ दिए जाएंगे परमिट इसके लिए परिवहन विभाग फ्री पॉलिसी को भी मंजूरी देने जा रहा है। इसके तहत सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हाथों-हाथ परमिट भी दिए जाएंगे। ऐसे सामने आया सुझाव गौरतलब है कि कुछ समय पहले उत्तराखंड में देश के कई वैज्ञानिक जुटे थे। इस दौरान हिमालयी राज्यों में हो रहे मौसम परिवर्तन पर चर्चा की गई और सरकार को पुराने वाहनों को बंद करने का एक सुझाव दिया गया था। Tags: 10 years old, cease, commercial vehicles, navpradesh Continue Reading Previous MOB LYNCHING: मरने के बाद खारिज हुई पहलू खान के खिलाफ दर्ज FIRNext आतंकवाद के गेटवे 370 और 35 का फाटक हुआ बंद : अमित शाह × More Stories देश Punjab Stubble Burning 2025 : सुप्रीम कोर्ट की सख्ती से पराली जलाने में 70 प्रतिशत कमी October 25, 2025 Navpradesh Desk देश Chhath Puja 2025 : कल से शुरू होगा आस्था और सूर्योपासना का महापर्व, जानें चार दिनों का संपूर्ण विधान, मुहूर्त और धार्मिक संदेश October 24, 2025 Navpradesh Desk देश Devuthani Ekadashi 2025 : इस साल कब मनाई जाएगी देवउठनी एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त, व्रत विधि और क्या करें, क्या नहीं करें October 24, 2025 Navpradesh Desk देश Andhra Pradesh Bus Fire Accident : हाइवे पर ‘बर्निंग बस’ बनी मौत का जाल, नींद में सोते यात्रियों को निगल गई लपटें, दरवाज़ा जाम और बुझती चली गई ज़िंदगी की आस October 24, 2025 Navpradesh Desk देश शिक्षा School Uniform Policy : सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे पहनेंगे एक जैसी यूनिफार्म, शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा आदेश October 24, 2025 Navpradesh Desk देश Aadhaar Update Issue : मैनुअल जन्म प्रमाण पत्र अब अमान्य, जरूरी हुआ क्यूआर कोड वाला डिजिटल सर्टिफिकेट October 24, 2025 Navpradesh Desk
देहरादून/नवप्रदेश। जल्द ही 10 साल पुराने (10 years old) व्यावसायिक वाहन (commercial vehicles) चलन से बंद हो जाएंगे (cease) । उत्तराखंड में यह व्यवस्था लागू होने जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार राज्य में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के प्रस्ताव पर यह फैसला लिया जा रहा है। इस संबंध में 4 नवंबर को देहरादून में आरटीए की बैठक होनी है, जिसमें 10 साल पुराने (10 year old) व्यावसायिक वाहनों (commercial vehicles) को बंद (cease) करने का फैसला लिया जा सकता है। एआरटीओ अरविंद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एनजीटी के माध्यम से परिवहन विभाग को यह प्रस्ताव भेजा गया है।
प्रस्ताव 4 नवंबर को आरटीए की बैठक में रखा जाएगा उसके बाद जो भी निर्णय होगा उस अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। एनजीटी ने परिवहन विभाग को 10 साल पुराने व्यावसायिक वाहनों के चलन को बंद करने के लिए कहा है। इसमें बस टैक्सी ऑटो विक्रम शामिल है।
इसके लिए परिवहन विभाग फ्री पॉलिसी को भी मंजूरी देने जा रहा है। इसके तहत सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हाथों-हाथ परमिट भी दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले उत्तराखंड में देश के कई वैज्ञानिक जुटे थे। इस दौरान हिमालयी राज्यों में हो रहे मौसम परिवर्तन पर चर्चा की गई और सरकार को पुराने वाहनों को बंद करने का एक सुझाव दिया गया था।