चलन से बंद हो जाएंगे 10 साल पुराने वाहन, शुरू हुई तैयारी

चलन से बंद हो जाएंगे 10 साल पुराने वाहन, शुरू हुई तैयारी

10 years old, commercial vehicles, cease, navpradesh,

10 year old buses and taxies

देहरादून/नवप्रदेश। जल्द ही 10 साल पुराने (10 years old) व्यावसायिक वाहन (commercial vehicles) चलन से बंद हो जाएंगे (cease) । उत्तराखंड में यह व्यवस्था लागू होने जा रही है।  उत्तराखंड सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार राज्य में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के प्रस्ताव पर यह फैसला लिया जा रहा है। इस संबंध में 4 नवंबर को देहरादून में आरटीए की बैठक होनी है, जिसमें 10 साल पुराने (10 year old) व्यावसायिक वाहनों (commercial vehicles) को बंद (cease) करने का फैसला लिया जा सकता है। एआरटीओ अरविंद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एनजीटी के माध्यम से परिवहन विभाग को यह प्रस्ताव भेजा गया है।

4 नवंबर के बाद निर्णय

प्रस्ताव 4 नवंबर को आरटीए की बैठक में रखा जाएगा उसके बाद जो भी निर्णय होगा उस अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। एनजीटी ने परिवहन विभाग को 10 साल पुराने व्यावसायिक वाहनों के चलन को बंद करने के लिए कहा है। इसमें बस टैक्सी ऑटो विक्रम शामिल है।

हाथों हाथ दिए जाएंगे परमिट

इसके लिए परिवहन विभाग फ्री पॉलिसी को भी मंजूरी देने जा रहा है। इसके तहत सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हाथों-हाथ परमिट भी दिए जाएंगे।

ऐसे सामने आया सुझाव

गौरतलब है कि कुछ समय पहले उत्तराखंड में देश के कई वैज्ञानिक जुटे थे। इस दौरान हिमालयी राज्यों में हो रहे मौसम परिवर्तन पर चर्चा की गई और सरकार को पुराने वाहनों को बंद करने का एक सुझाव दिया गया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *