10 बागी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश होने का आदेश

10 बागी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश होने का आदेश

नई दिल्ली। कर्नाटक karnataka का नाटक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कर्नाटक karnataka के 10 विधायकों को उच्चतम न्यायालय ने विधानसभा अध्यक्ष Karnataka assembly speaker रमेश कुमार के सामने पेश होने का आदेश दिया है। इस मामले की सुनवाई कल होगी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्ष वाली पीठ ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद यह निर्णय लिया है। बागी विधायक विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने मुंबई से बेंगलुरू जाने की संभावना जताई जा रही है। विधायकों ने अपनी याचिका में कहा कि विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने की कोशिश की गई किन्तु उन्होंने इंकार कर दिया । वहीं उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक को बागी विधायकों की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया। इस मामले की सुनवाई 12 जुलाई (शुक्रवार)तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

You may have missed