पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, आटोमेटिक हथियार के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, आटोमेटिक हथियार के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

1 Naxalite killed in police-Naxalite encounter, large quantity of explosives along with automatic weapons recovered

Police-Naxalite encounter

-मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की पहचान 8 लाख ईनामी डीव्हीसीएम योगेश के रूप में हुई

गरियाबंद/नवप्रदेश। Police-Naxalite encounter: जिला गरियाबंद में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में जिला गरियाबंद के थाना जुगाड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोतीपानी के आस-पास क्षेत्र में नक्सलियों के उपस्थिति की आसूचना पर जिला बल ई- 30 गरियाबंद जिला गरियाबंद एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सूचना स्थल की ओर नक्सली गस्त सचिंग हेतु रवाना हुए थे।

अभियान के दौरान दिनांक 2.05.2025 के शाम लगभग 06:00 बजे ग्राम मोतीपानी के मध्य जंगल पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने के नियत से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे सुरक्षाबलों द्वारा भी यथा-स्थान पर पोजिशन लेकर आत्मरक्षार्थ में कार्यवाही करते हुये फायरिंग किया गया।

सुरक्षा बलों के जवाबी कार्यवाही (Police-Naxalite encounter) से सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व नक्सली अपने आपको घिरता हुआ देखकर जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग खड़े हुए, मुठभेड़ लगभग आधा घण्टे तक चली। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल व आस-पास की एरिया में सचिंग करने पर 01 पुरूष नक्सली के शव व 01 नग ऑटोमेटिक हथियार (एसएलआर) के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक नक्सल सामग्री बरामद किया गया।

मारे गये नक्सली का शव व बरामद सामाग्रियों को जिला मुख्यालय वापसी उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सर्चिग आगे जारी है। 1 मारे गये नक्सलियों का नाम नक्सल संगठन में पद घोषित ईनाम फोटोग्राफ्स योगेश डीव्हीसीएम ईनाम 08 लाख मृत नक्सली के विरूद्ध जिला गरियाबंद अंतर्गत दर्ज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *