सीएम भूपेश बघेल का कांकेर-राजनांदगांव दौरा रद्द

सीएम भूपेश बघेल का कांकेर-राजनांदगांव दौरा रद्द

दंतेवाड़ा-रायपुर । दंतेवाड़ा में कल हुए नक्सली हमले, भाजपा विधायक भीमा मंडावी सहित चार जवानों के शहीद होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज के अपने तय कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। श्री बघेल आज दंतेवाड़ा में हैं जहां वे श्री मंडावी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके अलावा डीजी श्री अवस्थी आज दंतेवाड़ा में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक ले रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह ही दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं। श्री बघेल ने दंतेवाड़ा पहुंचकर विधायक भीमा मंडावी सहित शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री बघेल के अलावा यहां गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी भी पहुंचे हैं। बताया जाता है कि सीएम श्री बघेल दिवंगत नेता भीमा मंडावी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। उन्होंने आज अपने तय सभी कार्यक्रम रद्द कर दिया है। दूसरी ओर नक्सल हमले के बाद दंतेवाड़ा पहुंचे डीजीपी डीएम अवस्थी आज यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांकेर, राजनांदगांव तथा दुर्ग जिले में कई कार्यक्रम तय किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *