संपादकीय: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दी टैरिफ बढ़ाने की धमकी

Donald Trump again threatens to raise tariffs
Editorial: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ बढ़ाने की भारत को धमकी दी है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर व्यापारिक समझौता करने का दबाव बनाने के लिए एक अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था किन्तु भारत ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अपने फैसले को सात दिनों के लिए टाल दिया था।
अभी सात दिन पूरी भी नहीं हुए हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को चेतावनी दी है कि अब वे भारत पर 50 प्रतिशत से भी ज्यादा टैरिफ लगाएंगे। डोनाल्ड टं्रप का कहना है कि भारत अभी भी रूस से तेल खरीद रहा है और इस तेल को वह दुनिया के अन्य देशों को बेचकर भारी मुनाफ भी कमा रहा है। तेल की खरीद से रूस को जो पैसा मिल रहा है उसका उपयोग रूस यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में कर रहा है। इसलिए अब भारत पर अमेरिका और ज्यादा टैरिफ लगाएगा।
किन्तु डोनाल्ड ट्रंप की इस धमकी को भी भारत ने गंभीरता से नहीं लिया है और यह स्पष्ट कर दिया है कि रूस भारत का पुराना दोस्ता है और भारत रूस से तेल तथा हथियार खरीदना जारी रखेगा। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ का डर दिखाकर दुनिया के कई देशों से अपनी शर्तो ंपर व्यापार समझौता कर चुके हैं और अब वे भारत पर भी टैरिफ बढ़ाने की धमकी देकर दबाव बनाना चाह रहे हैं किन्तु भारत ने भी तय कर लिया है कि वह अमेरिका की गीदड़भभकी के आगे नहीं झुकेगा।
हालांकि टैरिफ बढऩे से भारत को थोड़ा नुकसान होगा लेकिन अमेरिका को इससे ज्यादा क्षति उठानी पड़ेगी। डोनाल्ड ट्रंप के इन फैसलों से अमेरिका की अर्थव्यवस्था ही गड़बडाने लगी है वहां का शेयर मार्केट औंधे मुंह गिर गया है और निवेशकों को एक ही दिन में लाखों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। इसके बावजूद डोनाल्ड ट्रंप दुनिया को टैरिफ का डर अपनी मनमानी कर रहे हैं किन्तु भारत जो दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है वह डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के आगे कतई नहीं झुकेगा।