लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में छग के सात लोकसभा क्षेत्रों में कुल 70.72 प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में छग के सात लोकसभा क्षेत्रों में कुल 70.72 प्रतिशत हुआ मतदान

रायपुर । छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में सात लोकसभा क्षेत्रों में कुल 70.72 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। हालांकि मंगलवार को संपन्न हुए चुनाव के बाद आयोग ने शाम 7 बजे तक मिली रिपोर्ट के आधार पर औसतन कुल 68.25 प्रतिशत होना बताया था और संभावना जतायी थी कि मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि तीसरे चरण में सात लोकसभा सीट रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़ एवं दुर्ग के लिए मतदान संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों से मतदान का प्रतिशत की वास्तविक जानकारी मिल गयी है। तीसरे चरण में कुल 70.72 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि इससे पहले अन्य दो चरणों में से प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 66.04 प्रतिशत एवं द्वितीय चरण में तीन लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर में कुल 74.95 प्रतिशत मतदान हुआ था।
श्री साहू ने कहा कि छग में तीन चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के मतदान का प्रतिशत पिछले दो बार 2009 व 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में अधिक है। इस तरह 2019 लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में चुनाव को लेकर ज्यादा उत्साह रहा। जिसके चलते तीनों चरणों में हुए मतदान का प्रतिशत 2014 की तुलना में 2.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
श्री साहू ने यह भी बताया कि प्रदेश में तीन चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 469 शिकायतें मिली थी। इनमें 257 शिकायतें सही पायी गयी तथा 212 शिकायतों को रद्द किया गया। वहीं चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने मामले में 565 प्रकरणों में 350 अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, वहीं 215 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। श्री साहू ने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव के बड़ी रकम, भारी मात्रा में शराब व अन्य सामग्रियां भी जब्त की गई। जब्त की गई रकम में नगद 9 करोड़ 32 लाख 37 हजार 742 रूपये एवं 7111.00 लीटर शराब जिसकी कीमत 12 लाख 87 हजार 688 रूपये तथा 85 लाख 1 हजार 269 रूपये की अन्य सामग्रियां शामिल है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *