मां के प्रेमी का गला घोंटकर बेटे ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मां के प्रेमी का गला घोंटकर बेटे ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा  । उसकी मां से कोई व्यक्ति मिलने जुलने आए उसे यह पसंद नहीं था। इसे लेकर बेटे ने कई बार आपत्ति जताई। उस व्यक्ति को भी घर आने से मना किया, लेकिन मेल-जोल बंद नहीं हुआ। इससे नाराज बेटे ने उस व्यक्ति की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरेली में रहने वाले मनोज केंवट पिता स्वर्गीय गंगाराम केंवट की मां का अवैध संबंध गांव में रहने वाले फिरतराम सिदार पिता गंगाराम सिदार 45 से था। फिरतराम की पत्नी का स्वर्गवास 20 नवंबर 2013 को हो गया था। उसके बाद से मनोज की मां व फिरतराम के बीच मेल-जोल काफी बढ़ गया। इस बात का विरोध मनोज ने कई बार किया था। उसने फिरतराम को घर आने से भी मना किया था, लेकिन इसका कोई असर उस पर नहीं पड़ रहा था। मंगलवार की दोपहर फिरतराम पैदल अपने घर जा रहा था। मनोज कुम्हार मोहल्ला के पास छिपकर बैठा था। उसने फिरतराम को पीछे से पकड़ लिया और रखे पत्थर से उसके चेहरे पर वार कर दिया। घायल फिरतराम को जमीन में पटककर गमछे से गला घोंट दिया, जिससे मौके पर ही वह बेहोश हो गया। दोनों के बीच मारपीट की आवाज सुनकर फिरतराम की पुत्री मनीषा व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। अचेत अवस्था में फिरतराम को चांपा के अस्पताल भर्ती कराने ले जाया जा रहा था, इस बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस ने आरोपित मनोज को गिरफ्तार कर लिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *