अस्टे्रलिया के साथ होने वाले सीरीज की तैयारियों में जुटे शमी

अस्टे्रलिया के साथ होने वाले सीरीज की तैयारियों में जुटे शमी

Indian, ball fast bowlers, Mohammad shami, navpradesh,

Mohammad shami

भारत-श्रीलंका सीरीज में मिला है आराम

नए वर्ष की नई चुनौतियों से निपटने कर रहे टे्रनिंग

नई दिल्ली/नवप्रदेश। 2020 में भारतीय गेंद तेज गेंदबाजों (Indian ball fast bowlers) में से एक मोहम्मद शमी (Mohammad shami) वर्तमान में बेहतरीन फार्म में चल रहे है।

पहला टेस्ट : भारत की दक्षिण अफ्रीका पर बड़ी जीत, 203 रन से हराया

मोहम्मद शमी (Mohammad shami) टी-20 (t-20) में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। वर्तमान में अभी भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे टी-20 (t-20) सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है।

टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज शमी (Mohammad shami) को आराम के साथ टे्रनिंग ले रहे है। आने वाले मैचों के लिए बेहतरीन तैयारी में जुट गए है। शमी ने सोशल साइट पर भी अपने टे्रनिंग की तस्वीरें पोस्ट की है।

India World Cup team 2019: भारतीय टीम का ऐलान, कार्तिक और विजय को मौका

शमी ने कुछ तस्वीरों में भारोत्तोलन व्यायाम, दौड़ और जीम की तस्वीरें शेयर की है। साथ में शमी (Mohammad shami) ने लिखा है। नया साल नई चुनौतियों के लिए तैयारी कर रहा हूं।

गेंदबाज शमी को अभी भारत और श्रीलंका के साथ होने वाले टी-20 (t-20)टीम में आराम दिया गया है।

इसके बाद अस्ट्रेलिया के साथ 14 जनवरी शुरू होने वाली सीरीज में शमी (Mohammad shami) की वापसी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *