हाउसिंग बोर्ड की जमीनों पर बिल्डरों का कब्जा, कई भवनें खंडहरों में तब्दील

हाउसिंग बोर्ड की जमीनों पर बिल्डरों का कब्जा, कई भवनें खंडहरों में तब्दील

Builders occupy Housing Board lands

Builders occupy Housing Board lands

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अधिकारी कुंभकरणीय नींद में

बिलासपुर/नवप्रदेश। Builders occupy Housing Board lands, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के द्वारा शहर और शहर से लगे आसपास के क्षेत्र में जितने भी कालोनियां मकान बनाई गई है उसकी स्थिति जर्जर है और खंडहर नुमा हाल में दिख रही है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के द्वारा शहर के मंगला में दीनदयाल कॉलोनी में 2000 से अधिक मकान बनाए गए हैं उसके अलावा बिरकोना धानमंडी का निर्माण भी हाउसिंग बोर्ड के द्वारा किया गया है। चिल्हाटी और पुराना बस स्टैंड में भी बने भवन खंडहर में तब्दील होते नजर आ रहे हैं। इस ओर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के द्वारा शहर में कई प्रोजेक्ट जिसमें कॉलोनी और आवास बनाए गए थे बहुत से प्रोजेक्ट फेल हो गए, जो खाली पड़े हुए हैं कई लोगों ने मकान ही छोड़ दिया कही और शिफ्ट हो गए।

वहीं शहर में एक दो ही प्रोजेक्ट हाउसिंग बोर्ड न्यायालय सक्षम प्राधिकारी पुरा गृहनिर्माण मण्डल वृत्त-विशीसर के सफल माने जाते हैं। जिले में करोड़ों की लागत की परी संपत्तियां खंडहर के रूप में तब्दील होते जा रही है।हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को कई बार शिकायत रहवासियों ने की उसके बाद भी उसका निराकरण नहीं किया गया है। मंगला स्थित दीनदयाल कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बिल्डरों ने कब्जा कर रखा है चारों ओर घेरा लगाकर और दीनदयाल कॉलोनी में चेंबर को तोड़कर आम रास्ता भू माफिया के द्वारा बिल्डरों के द्वारा किया गया है। मगर इस ओर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। रहवासियों ने पहले भी कई बार शिकायत किया है उसके बाद उनके समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है दीनदयाल कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड की जमीन में अवैध कब्जे को लेकर कई बार शिकायत की बात कही गई मगर अब तक हाउसिंग बोर्ड के तरफ से नाप जोख नहीं की गई इसका फायदा उठाकर बिल्डर कब्जा कर रहे हैं। गौरतलब है कि सन 2005 में वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मंगला दीनदयाल कॉलोनी का भूमि पूजन किया था। जहां पर 2000 से अधिक मकान बनाए गए जिन्हें हाउसिंग बोर्ड के द्वारा बेचा गया है कई मकानों पर हजारों परिवार निवासरत है।

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अभी भविष्य में कोई नई प्रोजेक्ट फिलहाल नहीं है और बाकी जानकारी मैं आपको दो दिन के बाद ही दे पाऊंगा क्योंकि अभी काम की व्यस्तता है।

एस.के. सोम,

संपदा अधिकारी छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *