भूपेश केवल लफ्फाजी करना जानते है - भाजपा

भूपेश केवल लफ्फाजी करना जानते है – भाजपा

रायपुर। भाजपा ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर घटिया आरोप लगा कर कांग्रेस जनता को गुमराह करने की कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता यह अच्छी तरह जानती है कि जनता से किए वादे दरकिनार कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह साबित किया है कि भूपेश केवल लफ्फाजी करना जानते है और कुछ भी करना इनके बूते की बात नहीं। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने से कांग्रेस को कुछ भी हासिल नहीं होने वाला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं और विफलताओं को छुपाने के लिए हर रोज तरह तरह के आडंबर रच रहे हैं वह आखिर किस मानसिकता का प्रतीक कहा जाए। श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता देवता होती है और जनता जनार्दन से झूठ पर झूठ बोलकर जिस तरह कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सत्ता हथियाई और वादों से पलटी मार ली, वह कांग्रेस का असल चेहरा दिखाता है। कांग्रेसियों को झूठ बोलने में महारत हासिल है।वह हर बात का अर्थ अपने तरीके से निकालते हैं और झूठ को सच साबित करने पर तुल जाते हैं। राहुल गांधी से लेकर भूपेश बघेल तक और उनकी भाट मंडली जिस तरह हर रोज गुमराह करने की कोशिश कर रही है उससे जाहिर है कि विधानसभा चुनाव में गरीब किसानों और बेरोजगारों के साथ ही समाज के हर वर्ग से किए गए वादे न निभाने पर ध्यान भटकाने के लिए प्रपंच रचा जा रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता ने 3 माह में ही इन्हें पहचान लिया है और इस लोकसभा चुनाव में उन्हें और कांग्रेस को उनकी करनी का फल मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *