'की एंड का' के सीक्वल में काम करना चाहती है करीना कपूर

‘की एंड का’ के सीक्वल में काम करना चाहती है करीना कपूर

Kareena Kapoor wants to work in the sequel of 'Ki and Ka'

Ki and Ka' Sequel

मुबई । Ki and Ka’ Sequel: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ‘की एंड का’ के सीक्वल में अर्जुन कपूर के साथ काम करना चाहती है।

आर.बाल्की के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘की एंड का’ में करीना कपूर और अर्जुन कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी थी।

फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की कैमियो भूमिका थी। फिल्म के प्रदर्शन के पांच साल पूरे हो गये हैं।

https://www.instagram.com/p/CLWJjwIpaGl/

करीना कपूर (Ki and Ka’ Sequel) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस फिल्म से जुड़ी यादें ताजा की हैं और बताया है कि पहली बार उन्होंने इसी फिल्म के बाद कंसीव किया है।

साथ ही अर्जुन कपूर के लिए मजेदार बात लिखी है और बताया है कि वह चाहती हैं कि फिल्म का सीक्वल (Ki and Ka’ Sequel) बनें। करीना ने लिखा, “एक फिल्म जिसे मैंने पूरी तरह एंजॉय किया, एक फिल्म जो कि काफी बोल्ड थी।

https://www.instagram.com/p/CNEiHmolyf2/

फिल्म जिसके बाद टिम (तैमूर) को कंसीव किया, फिल्म जिसका सीक्वल बनना चाहिए क्योंकि मैं अर्जुन कपूर और आर बाल्की के साथ फिर से काम करना चाहती हूं। अर्जुन चिंता मत करना, मैं फिर भी कहती रहूंगी, चप्पल लाओ।”

https://www.instagram.com/p/CL9oJs8lZeY/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *