राहुल गांधी व प्रियंका भी पहुंचे तिहाड़ जेल, इनसे..  

राहुल गांधी व प्रियंका भी पहुंचे तिहाड़ जेल, इनसे..  

rahul gandhi, priyanka gandhi, reach tihar jail, meet chidambaram, navpradesh,

rahul gandhi and priyanka gandhi

नई दिल्ली/नवप्रदेश। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi)  व उनकी बहन तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) बुधवार को तिहाड़ जेल पहुंचे (reach tihar jail) । यहां उन्होंंने देश के पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात (meet chidambaram) की। चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में मनी लॉिन्ड्रंग केस में जेल में हैं।

इसलिए राहुल (rahul gandhi) व प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) उनसे मिलने जेल पहुंचे। इससे पहले  तिहाड़ जाकर पूर्व वित्त मंत्री से कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मिल चुके हैं। उन्हें चिदंबरम से मिले (meet chidambaram) करीब एक माह हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *