134 वें स्थापना दिवस पर बोले कमलनाथ गौरवशाली रहा है कांग्रेस इतिहास |

134 वें स्थापना दिवस पर बोले कमलनाथ गौरवशाली रहा है कांग्रेस इतिहास

Congress, 134th Foundation Day, CM Kamal Nath, navpradesh,

Chief Minister Kamal Nath

भोपाल/नवप्रदेश। कांग्रेस (Congress) के 134 वें स्थापना दिवस (134th Foundation Day) के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamal Nath) ने बधाई देते हुए कहा कि भारत के इतिहास में कांग्रेस का पार्टी योगदान देश के विकास में गौरवशाली रहा है।

Scindia को हराने वाले भाजपा सांसद यादव बुरे फंसे, निरस्त हुआ…

भारत की पहचान हमारा संविधान और यहां की संस्कृति से पुरी दुनिया में फैली है। वहीं तत्कालीन केन्द्र की सरकार हमारे संविधान और संस्कृति में तोडऩे की कोशिश कर रही है। संविधान से खिलवाड़ कर रही है।

कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दिया बड़ा बयान

मुख्यमंत्री ने कांग्रेसजनों से अपील की है कि संविधान बचाओ-भारत बचाओ का संदेश हमें जन जन तक पहुंचाना है। हमारे सभी साथियों को इस विषम परिस्थितियों में उनका संयोग और शांतिपूर्ण ढंग से भाईचारे-प्रेम व सौहाद्र से उनका सामना करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *