भाजपा को राहुल गांधी ने बताई अपने नाम की ताकत, बोले- मैं राहुल सावरकर…   |

भाजपा को राहुल गांधी ने बताई अपने नाम की ताकत, बोले- मैं राहुल सावरकर…  

bharat bachao rally, rahul gandhi, rahul savarkar, navpradesh,

bharat bchao rally of congress

नई दिल्ली/नवप्रदेश। भारत बचाओ रैली (bharat bachao rally) में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) ने शनिवार को कहा कि वे राहुल सावरकर (rahul savarkar) नहीं राहुल गांधी है। शनिवार को रैली को संबोधित करते हुए  उन्होंने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान वे प्रधानमंत्री को सिर्फ नरेंद्र मोदी कहते हुए ही नजर आए। उन्होंंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे संसद में दिए अपने बयान पर माफी नहीं मांगेंेगे। राहुल गांधी ने कहा, ‘ कल भाजपा वालों ने मुझसे संसद में माफी मांगने के लिए कहा। लेकिन मैं कतई माफी नहीं मांगूंगा। मैं राहुल सावरकर (rahul savarkar) नहीं, राहुल गांधी हूं। सच बोलने के लिए माफी नहीं मांगूंगा और न ही कांग्रेस का कोई अन्य नेता माफी मांगेगा।’

बताया, पीएम मोदी व अमित शाह को क्यों मांगनी चाहिए माफी

पूर्व कांग्रेस (congress) अध्यक्ष ने आगे कहा कि माफी नरेंद्र मोदी व उनके  असिस्टेंट अमित  शाह को मांगनी चािहए। राहुल गांधी ने बताया कि दोनों को माफी क्यों मांगनी चािहए। उन्होंने कहा कि देश की शक्ति, उसकी आत्मा अर्थव्यवस्था थी। दुनिया हमारी ओर देखती थी कि कैसे 9 फीसदी की जीडीपी से आगे बढ़ रहे हैं। आज (सामने बैठे शख्स की ओर इशारा करते हुए) ये प्याज पकड़े बैठे हैं- 200 रुपए किलो। राहुल ने कहा नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था तहस नहस कर दी। नोटबंदी कर दी, िजससे हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो पा रही है। गब्बर सिंह टैक्स ने भी आग में तेल का काम कर दिया। आलम ये है कि आज जीडीपी 4-4.5 फीसदी पर आ गई है।

रैली में राहुल की दो बड़ी बातें

जो काम दुश्मनों ने नहीं किया वो काम पीएम मोदी ने कर दिया

भारत बचाओ (bharat bachao) रैली में राहुल (rahul gandhi) ने आगे कहा कि हिंदुस्तान के दुश्मन चाहते थे और है कि हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर हो जाए नष्ट हो जाए। लेकिन ये काम हमारे दुश्मनों ने नहीं बल्कि हमारे प्रधानमंत्री ने किया। फिर अपने आपको प्रधानमंत्री देशभक्त कहते हैं। पूरा का पूरा पैसा दो-तीन उद्योगपतियों को पकड़ा दिया है। सभी को नहीं िसर्फ दो-तीन को। किसान मजदूरों की तरह ईमानदार उद्योगपति भी देश को बनाता है। उन्होंने अडाणी का भी जिक्र किया। कहा कि नरेंद्र मोदी ने िपछले पांच साल में अडाणी को 50 कॉन्ट्रैक्ट दिए। एक लाख 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कि । क्या ये चोरी नहीं, भ्रष्टाचार नहीं। कुछ ही दिन पहले एक लाख 40 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया।

छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल का किया जिक्र

राहुल गांधी ने कहा कि जब तक हिंदुस्तान के किसानों, गरीबों, युवाओं, बेराजगारों के पास पैसा नहीं होगा तब तक हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था आगे नहीं जा सकती।  उन्होंने इस परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी जिक्र किया। कहा, ‘हम जानते हैं कि किसानों की आय बढ़ाए बगैर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होगी। इसलिए बघेल जी ने छत्तीगढ़ में धान को 2500 रुपए का एमएसपी दे रहे हैं। कांग्रेस शासित अन्य राज्यों में किसानों को उनकी उपज का अच्छा एमएसपी मिल रहा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *