जिगरठंडा के रीमेक में काम करेंगे कार्तिक आर्यन

जिगरठंडा के रीमेक में काम करेंगे कार्तिक आर्यन

bolywood actor, kartik aaryan, jigarthanda, remake, playing role, jigarthanda, hindi remake, navpradesh

kartik aaryan

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता (bolywood actor) कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) तमिल की हिट फिल्म ‘जिगरठंडा’ (jigarthanda) के रीमेक (remake) में काम करते (playing role) नजर आ सकते हैं। जाने-माने फिल्मकार अभिषेक चौबे तमिल हिट फिल्म ‘जिगरठंडा’ (jigarthanda) का हिंदी रीमेक (hindi remake) बनाने जा रहे हंै।

उनकी पिछली फिल्म सोनचिडिय़ा रिलीज हुई थी जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में थे। अभिषेक ने अब साजिद नाडियाडवाला के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।

साजिद ने रीमेक (remake) के अधिकार को एक अच्छी कीमत पर हासिल कर लिया है और चौबे के साथ रीमेक को इस साल के अंत तक शुरू करने की तैयारी में हैं। इस रीमेक (remake) के लिए साजिद ने कार्तिक का नाम पहले ही फाइनल कर लिया है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक बनाने की चर्चा काफी समय से थी। अजय देवगन ने इससे पहले निशिकांत कामत के डायरेक्शन में संजय दत्त और फरहान अख्तर के साथ इसकी घोषणा की थी, लेकिन किसी कारण से बात नहीं बनी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *