Janhvi Kapoor ने दिया सोशल मीडिया को लेकर बयान

Janhvi Kapoor ने दिया सोशल मीडिया को लेकर बयान

Bollywood Star kids Jahnavi Kapoor Film festival

janhvi kapoor

कैमरे के सामने रहने पर मुझे खुशी महसूस होती

बॉलिवुड (Bollywood) की सबसे चर्चित स्टार किड्स (Star kids) में से एक जाह्नवी कपूर(Jahnavi Kapoor) ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है। हाल ही में जाह्नवी ने फिल्म फेस्टिवल (Film festival) में बातचीत के दौरान कहा था उन्हें कबीर सिंह (Kabir Singh)और जोकर (Joker) जैसी फिल्में पंसद है और उनके फीमेल वर्जन (Female version) बनना चाहिए। जाह्नवी (Jahnavi Kapoor) से जब पूछा गया कि आपको अभियन में कौन सा कैरेटर सबसे ज्यादा पसंद है तो जाह्नवी ने कहा ‘कैमरे के सामने रहने पर मुझे खुशी महसूस होती है।

मुझे ट्रैवल करना और काम के दौरान मिलने वाला एक्सपीरियंस बेहद पसंद है। सोशल मीडिया (social media) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत ज्यादा सोशल मीडिया (social media) को लेकर क्रेजी नहीं हूं, फिर भी मेरी टीम हमेशा मुझसे इस पर ज्यादा ऐक्टिव रहने के लिए कहती है।

https://www.instagram.com/p/B2_-Pj7ATe4/?utm_source=ig_web_copy_link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *