इलियाना से जब डायरेक्टर ने कहा- पागलपंती में काम करोगी तो...

इलियाना से जब डायरेक्टर ने कहा- पागलपंती में काम करोगी तो…

Bollywood, Ileana Dikruz, paagalapantee, movie, Immediately agreed, navpradesh,

Ileana D'Cruz

मुंबई। साउथ की हिट फिल्मों के बाद बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रख कर इलियाना डिक्रूज (Ileana Dikruz) ने नया मुकाम पाया है। इलियाना ने बॉलीवुड में बहुत सी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को अपना दिवाना बना लिया है। अभिनेत्री इलियाना को जब कहा गया कि पागलपंती (paagalapantee movie) में क्या वह काम करना चाहेगी तो इलियाना तुरंत (Immediately agreed) ही राजी हो गई।

फिल्म पागलपंती में जॉन अब्राहम, इलियाना, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला, पुलकित सम्राट, अरशद वारसी औैर अनिल कपूर मुख्य किरदार अदा कर रहे हैं। हालंहि में इलियाना ने मुबारकां फिल्म की जिसकी अपार सफलत के बाद काफी उत्साहित है।

इलियाना ने कहा कि उनका परिवार अंग्रेजी फि़ल्में देखना पसंद करता है और उन्होंने ‘मुबारकां’ देखी थी और फिल्म उन्हें पसंद आई थी। इसके बाद जब अनीस बज्मी ने उन्हें ‘पागलगपंती’ की पेशकश की तो वह इस मनोरंजक कॉमेडी का हिस्सा बनने से इंकार नहीं कर पाई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

1 thought on “इलियाना से जब डायरेक्टर ने कहा- पागलपंती में काम करोगी तो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *