Sail recruitment: भिलाई स्टील प्लांट में दूसरी बड़ी भर्ती, लिंक हिंदी में ही |

Sail recruitment: भिलाई स्टील प्लांट में दूसरी बड़ी भर्ती, लिंक हिंदी में ही

sail recruitment, central government job, bsp, navpradesh,

sail recruitment

रायपुर/नवप्रदेश। सेल (sail recruitment) के तहत केंद्र सरकार (central government job) ने एक और बड़ी भर्ती निकाली है। सेल (sail recruitment) के अधीनस्थ भिलाई स्टील प्लांट (bsp) के चिकित्सा विभाग में ये सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। इसके तहत फार्मसी कर चुके अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी (central government job) मिल रही है।

Government teacher Job: 10 जनवरी से शुरू हो रही 22 हजार शिक्षकों की भर्ती

प्लांट (bsp) के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनंसंधान केंद्र, सेक्टर 9, राजहरा माइंस , नंदिनी माइंस, हिर्री माइंस एवं सेक्टर 1 चिकित्सालय में नियुक्तियां की जानी है। हालांकि इन पदों केे लिए फार्मसी की पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थी ही अपलाई कर सकते हैं। फार्मसी में डिप्लोमा या डिग्रीधारी व केंद्र या राज्य के फार्मेसी परिषद से जारी प्रमाणपत्र रखने वाले इन नौकरियों के लिए अप्लाई करने के पात्र हैं।

Sail recruitment 2019: 10वीं, पॉलीटेक्निक, 12वीं वालों के लिए बंपर भर्ती, बचे 4 दिन

सीधे देना है इंटरव्यू

इस पद के लिए अप्लाई करने वालों को कोई आवेदन करने की जरूरत नहीं है। संबंधित पते पर पहंचकर सीधे इंटरव्यू देना है।
साक्षात्कार की तिथि– 4-1-2020
समय – सुबह 9:30 बजे से 10:30 तक
आयुसीमा-35 वर्ष

इस भर्ती का विज्ञापन हिंदी में प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link

Sail Recruitment 2019: भिलाई स्टील प्लांट में बंपर भर्ती, जानकारी का लिंक हिंदी में

JOIN OUR WHATS APP GROUP

3 thoughts on “Sail recruitment: भिलाई स्टील प्लांट में दूसरी बड़ी भर्ती, लिंक हिंदी में ही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *