स्काई वाक तोडऩे का मुख्यमंत्री का निर्णय जनभावनाओं के अनुरूप - कांग्रेस

स्काई वाक तोडऩे का मुख्यमंत्री का निर्णय जनभावनाओं के अनुरूप – कांग्रेस

रायपुर । स्काई वाक तोडऩे की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा का कांग्रेस ने स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि स्काई वाक भारतीय जनता पार्टी के बेलगाम कमीशनखोर अदूरदर्शी विकास का परिणाम है । राजधानी रायपुर के सीने पर स्काईवॉक ऐसा नासूर बन चुका है जिसका निदान बिना बड़ी शाल्य क्रिया के सम्भव नही है। रमन सरकार के भ्रष्टाचार का बड़ा स्मारक है स्काई वाक। बिना किसी उपयोगिता, बिना जनता की तकलीफों को ध्यान में रखे स्काई वाक बनाने का तुगलकी निर्णय ले लिया गया था।

Image result for raipur skywalk

बताया गया था कि इसके निर्माण से जनसामान्य को पैदल चलने में आसानी होगी लेकिन इस स्काई वाक ने अम्बेडकर अस्पताल से लेकर पुराने बस स्टैंड तक की सड़क के दोनों छोर की दूरी को भी बढ़ा दिया है। सड़क के इस पार से उस पार भी पैदल चलने वाले नही जा सकते। स्काई वाक के नीचे पांच फीट गड्ढे वाला और तीन फीट ऊंचा डिवाइडर बना दिया गया है । स्काई वाक पर चढऩे के लिए बीस से पच्चीस फिट ऊंची सीढ़ी पर चढऩा पड़ेगा। स्काई वाक के कारण सड़क की चौड़ाई अलग कम हो गयी। प्रदेश और शहर का हर नागरिक इससे निजात चाहता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसको तोडऩे का निर्णय लेकर जन भावनाओ के अनुरूप फैसला लिया है। भाजपा को तो खुश होना चाहिए कि उसकी सरकार की गलती को मुख्यमंत्री सुधार रहे है। जब तक स्काई वाक रहेगा लोग इसके औचित्य उपयोगिता  और बनाने वालों की मूर्खता पर सवाल खड़े करते रहेंगे।

Image result for raipur skywalk

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अदूरदर्शीपूर्वक स्काई वाक का निर्माण करवा कर जनता के पैसे की बर्बादी करने और जनता को परेशान करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह, पूर्व लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत को अपनी गलती स्वीकार कर राजधानी की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *