नक्सली चले बापू की राह पर, ताकतवर लोगों का हथियार अहिंसा : भूपेश बघेल

नक्सली चले बापू की राह पर, ताकतवर लोगों का हथियार अहिंसा : भूपेश बघेल

Gandhi Jayanti Special session CM bhupesh baghel big announcement

vidhansabha announcement

  • नक्सल हमले के पीडि़त-बेघर लोगों को मिलेगा मकान

रायपुर/नवप्रदेश। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर विशेष सत्र  (Special session)में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel) ने बड़ी घोषणा (big announcement) करते हुए कहा कि नक्सली(naxli) हमले में पीडि़त (victim)और बेघर (Homeless) होने वाले परिवारों के लिए मकान बनाकर देगी राज्य सरकार। मध्यप्रदेश की तर्ज पर नई राजधानी में भी बनेगा गांधी भवन। मुख्यमंत्री श्री बघेल (CM bhupesh baghel) ने कहा कि कुछ लोग गांधी जी को उपेक्षित, अपमानित करना चाहते है, भुलाना चाहते हैं, लेकिन गांधी आज भी प्रासंगिक है। सीएम बघेल ने गांधी जी की बातों को दोहाराया।

लोगों को उनकी राह पर चलने की अपील की। उन्हों ने कहा बताया कि गांधी जी एक अच्छे लेखक, विचारक और मार्गदर्शक भी थे। इसलिए विरोधी भी उनके इन गुणों की तारीफ करते थे, उन्होंने अहिंसा का रास्ता अपना। सीएम (CM bhupesh baghel) ने कहा कि राजनीतिक राष्ट्रीयता की बात अगर किसी ने कही और जीवन भर उसका नेतृत्व किया तो वह महात्मा गांधी थे। गांधी जी की अहिंसा कमजोर लोगों की बात नहीं है, यह ताकतवर लोगों का हथियार है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

1 thought on “नक्सली चले बापू की राह पर, ताकतवर लोगों का हथियार अहिंसा : भूपेश बघेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *