राज्य मंत्रिमंडल का व्यापारियों को बड़ा तोहफा; बढ़ी स्टॉक लिमिट, अब कर सकेंगे.. |

राज्य मंत्रिमंडल का व्यापारियों को बड़ा तोहफा; बढ़ी स्टॉक लिमिट, अब कर सकेंगे..

chhattisgarh cabinet extend stock limit, decision, navpradesh,

chhattisgarh cabinet extend stock limit

रायपुर/नवप्रदेश। राज्य मंत्रिमंडल (chhattisgarh cabinet extend stock limit) ने अहम फैसला (decision) लेते हुए कृषि उपज की स्टॉक सीमा को बढ़ा दिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता मेंं हुई राज्य मंत्रिमंडल (chhattisgarh cabinet extend stock limit) की बैठक में इसके साथ ही कई अहम निर्णय (decision) लिए गए। बैठक मेंं छत्तीसगढ़ कृषि उपज (agriculture produce) मंडी (संशोधन), अध्यादेश 2019 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

पूर्व में स्टॉक सीमा 10 क्विंटल और क्रय सीमा 4 क्विंटल थी, जिसे कैबिनेट में बढ़ाया गया। इसके तहत छोटा व्यापारी अब एक दिन में सभी अधिसूचित कृषि उपज का अधिकतम 20 क्विंटल स्टॉक तथा एक दिन में अधिकतम 5 क्विंटल खरीदी कर सकेंगे। इनमें धान्य, तिलहन, दाल तथा तंतु उपज शामिल हैं।

हम्मालों, किसानों के हितों के संरक्षण के लिए बनेगी समिति

छत्तीसगढ़ कृषि उपज मण्डी (संशोधन), विधेयक 2019 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। जिसमें राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की मंडियों में तुलैया एवं हम्मालों की प्रचलित पारिश्रमिक दरों में समरूपता लाई जाएगी।

इसके लिए न्यूनतम पारिश्रमिक दर अधिसूचित करने, मण्डी समितियों में किसानों के हितों के संरक्षण और उनको उचित प्रतिनिधित्व देने भारसाधक समिति के गठन का निर्णय लिया गया।

निवेश की नीति की अवधि बढ़ी

छत्तीसगढ़ राज्य की इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाओं में निवेश की नीति की अवधि को बढ़ाया गया है। पहले इस नीति के क्रियान्वय की अवधि 2014-19 थी अब आगामी निवेश की नीति 2019-24 लागू होने की तिथि तक इसे बढ़ाने का अनुमोदन किया गया है।

श्रीराम को समर्पित ये बड़ा काम करेगी राज्य सरकार, हो गया अहम फैसला

धान खरीदी के लिए साख सीमा से 15 हजार करोड़ की व्यवस्था

खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में अनुमानित 85 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जन हेतु समर्थन मूल्य पर भुगतान के लिए लगभग 15,000 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी। जिसकी व्यवस्था बैंकों, वित्तीय संस्थाओं से साख सीमा प्राप्त कर की जा रही है। भारत सरकार एवं राज्य शासन से खाद्य सब्सिडी की प्रतिपूर्ति एवं खाद्य सब्सिडी का भुगतान किए जाने पर बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से प्राप्त साख सीमाओं का पुनर्भुगतान किया जाएगा।

राज्य गीत ‘अरपा पइरी के धार…’ की अवधि होगी 1-2 मिनट

राज्य शासन द्वारा साहित्यकार डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा द्वारा लिखित गीत अरपा पइरी के धार, महानदी हे अपार को राज्यगीत अधिसूचित किया गया है। राज्यगीत को छत्तीसगढ़ के लोकगायकों द्वारा वाद्ययंत्रों के साथ गाए जाने पर गीत की वंदन अवधि 6 मिनट 36 सेकंड की है।

जबकि राष्ट्रगान की वंदन अवधि 52 सेकंड है। राज्यगीत के वंदन के अवसर पर प्राय: मुख्यमंत्री, अन्य अति विशिष्टजन और जनसमूह उपस्थित रहते हैं। अत: राज्य गीत का वंदन सम्मानपूर्वक किए जाने हेतु इसकी अवधि 1 से 2 मिनट सीमित करते हुए तद्नुसार राज्य गीत का मानकीकरण करने का निर्णय लिया गया।

जलदर का होगा पुनर्निधारण

शासकीय अथवा नैसर्गिक स्त्रोत से औद्योगिक प्रयोजन, ताप विद्युत तथा जल विद्युत परियोजनाओं के लिए जल उपयोग हेतु दिनांक 24 फरवरी 2016 से प्रचलित जलदरों के पुनर्निर्धारण का अनुमोदन किया गया है।

बस स्टैंड के लिए मठ की 26 एकड़ भूमि के बदले पिपरौद में जमीन

रायपुर में अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड निर्माण के लिए श्री बालाजी स्वामी श्री दुधाधारी मठ रायपुर की 26 एकड़ जमीन के बदले ग्राम पिपरौद स्थित शासकीय भूमि से अदला-बदली का निर्णय लिया गया। इससे राज्यवासियों को अतिशीघ्र विश्व स्तरीय अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

स्वामी विवेकानंद स्मारक के रूप में विकसित होगा ट्रस्ट

रायबहादुर भूतनाथ डे चेरिटेबल ट्रस्ट बूढ़ापारा रायपुर का भवन सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके बदले में डे चेरिटेबल ट्रस्ट को मलेरिया क्षय रोग अस्पताल कालीबाड़ी में भूमि प्रदान करने का निर्णय लिया गया। फिलहाल ट्रस्ट के भवन में हरिनाथ अकादमी का स्कूल संचालित है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *