Site icon Navpradesh

World Cup : पाक की जीत पर भारत में जश्न…

World Cup: Celebration in India on Pakistan's victory...

World Cup

World Cup : टी-20 वल्र्ड कप के पहले मुकाबले में भारत को पड़ौसी देश पाकिस्तान के हाथों दस विकेट से करारी पराजय का सामना करना पड़ा। विश्वकप में भारतीय टीम ने पांच बार पाकिस्तान को पराजित किया था, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम एक बार भी जीत नहीं पाई थी। छटवीं बार उसने भारत को हरा दिया। खेल में हार जीत लगी रहती है।

पाकिस्तान की इस जीत पर पाकिस्तान में खुशी की लहर दौड़ गई जो स्वाभाविक है। आखिर उसने लंबे इंतजार के बाद भारत को हराने में कामयाबी हासिल की है। पाकिस्तान की टीम अच्छा खेली इसलिए जीत गई। भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतर खेल नहीं दिखाया और न ही भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलरों ने प्रभावी प्रदर्शन किया। ऐसा लगता है कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हल्के में लेने की कोशिश की और इसी का खमियाजा उसे भुगतना पड़ा।

वैसे इस मैच में टॉस ने भी बॉस की भूमिका निभाई। यदि भारत टॉस जीतता और पहले फिल्डिंग करने का फैसला लेता तो मैच का नतीजा निश्चित रूप से भारत के पक्ष में आता। बहरहाल खेल को खेल ही रहने दिया जाना चाहिए लेकिन पाकिस्तान के एक मंत्री ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (World Cup) की जीत को इस्लाम की जीत बताकर विवाद खड़ा कर दिया। भारत में भी कश्मीर और दिल्ली सहित कई स्थानों पर भारत की हार और पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया गया जो कतई उचित नहीं है।

पाकिस्तान परस्त ऐसे लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे हिन्दुस्तान के नागरिक है और उन्हे अपने देश की हार पर खुशी व्यक्त नहीं करनी चाहिए। कश्मीर में तो इन पाकिस्तान परस्त लोगों के जश्न पर वहां की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ति को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा। उन्होने जश्र मनाने वाले लोगों की पैरोकारी कर डाली। जब तक ऐसे आस्तिन के सांप हमारी छाती पर लोटते रहेंगे तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। अब समय आ गया है कि ऐसे गद्दारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं।

दरअसल भारत में भी ऐसे लोगों की कोई कमी नही है जो खाते हिन्दुस्तान का है और गाते पाकिस्तान का है। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। रही बात इस मैच के दौरान भारतीय बॉलर मोहम्मद शमी के प्रदर्शन की तो उन्होने अपनी ओर से बढिय़ा प्रदर्शन ही किया था लेकिन कुछ लोग उन्हे भी निशाना बना रहे है जो कदापि उचित नहीं है।

मोहम्मद शमी की देशभक्ति पर सवालिया निशान नहीं लगाए जाने चाहिए, उन्होने भारतीय क्रिकेट टीम (World Cup) को ऊंचाईयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो इसे लेकर उनपर संदेह जताना ठीक नहीं है।

Exit mobile version