-2023-24 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है
नई दिल्ली। income tax return: वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। इस समय रिटर्न दाखिल करने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक करीब 2.50 करोड़ आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं। अब भी बड़ी संख्या में आयकरदाताओं ने रिटर्न दाखिल नहीं किया है।
कई लोगों को लगता है कि सरकार आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा देगी। लेकिन सरकार फिलहाल समय सीमा बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रही है। सरकार ने पिछली बार भी रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा नहीं बढ़ाई थी।
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने एक साक्षात्कार में कहा कि वित्त मंत्रालय आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की 31 जुलाई की समय सीमा बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है। उन्होंने आयकर दाताओं से जल्द से जल्द रिटर्न दाखिल करने को भी कहा। मल्होत्रा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक रिटर्न भले जायेंगे। पिछले साल 31 जुलाई तक करीब 5.83 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किये गये थे।
2.5 करोड़ से अधिक आईटीआर फाइलें
आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध डैशबोर्ड के अनुसार, अब तक 11,30,85,146 व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं ने पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। वहीं, अब तक 2,61,07,869 आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। इनमें से करीब 2,40,69,116 रिटर्न का सत्यापन किया जा चुका है। आयकर विभाग ने अब तक दाखिल किए गए कुल रिटर्न में से 1,12,91,905 रिटर्न संसाधित किए हैं।
इस समय रिटर्न तेजी से भरे जा रहे हैं
इस समय करदाताओं में रिटर्न दाखिल करने को लेकर काफी उत्साह है। पिछले साल की तुलना में इस साल कम समय में एक करोड़ दो करोड़ रिटर्न दाखिल किये गये। इस बार 11 जुलाई तक देश में 2 करोड़ लोगों ने आईटीआर फाइल किया था। पिछले साल 20 जुलाई तक 2 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे। इस प्रकार इस बार यह आंकड़ा 9 दिन पहले ही पूरा हो चुका है। आयकर विभाग के मुताबिक 26 जून तक एक करोड़ आईटीआर दाखिल किए जा चुके थे। पिछली बार 8 जुलाई को आईटीआर दाखिल करने वालों की संख्या एक करोड़ तक पहुंची थी।