नई दिल्ली, नवप्रदेश। अमेरिका के फेमस बास्केटबॉल प्लेयर और सेलिब्रिटी कोबे ब्रायट की मौत होने के बाद उनकी पत्नी को 250 करोड़ का हर्जाना (Wife Got Damages Of 250 crores) मिला। कोबे ब्रायट की मौत एक हैलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी। जिसके बाद उनकी फोटोज को प्रशासन ने शेयर किया था।
जिसके बाद पत्नी वैनेसा ब्रायंट ने प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद कोर्ट ने पत्नी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हे हर्जाने के रूप में इतनी बड़ी राशि (Wife Got Damages Of 250 crores) दी गई।
9 जजों की बेंच ने एक मत से इस मामले पर वैनेसा ब्रायंट के पक्ष में फैसला सुनाया। जजों ने यह माना कि फोटोज से वैनेसा की प्राइवेसी का हनन हुआ और वह भावनात्मक (Wife Got Damages Of 250 crores) संकट से गुजरीं।
वैनेसा ब्रायंट ने कहा- सोशल मीडिया पर होने की वजह से मेरे लिए हर दिन खौफनाक होता था। वह फोटोज मेरे सामने आते रहते थे।
वैनेसा ब्रायंट के वकील लुइस ली ने जजों को बताया कि क्लोज-अप फोटोज को ना तो आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल किया गया था और ना ही उसे जांच में इस्तेमाल किया जाना था। उसे बस गॉसिप के लिए इस्तेमाल किया गया।
फैसले के बाद वैनेसा ब्रायंट ने इंस्टाग्राम पर पति और बेटी के साथ एक फोटो शेयर किया। उन्होंने लिखा- आई लव यू! जस्टिस फॉर कोबे एंड गिगि!
वैनेसा ब्रायंट की तरह क्रिस चेस्टर ने भी एक्सीडेंट में पत्नी और बेटी को खोया था। उन्हें इस मामले में 120 करोड़ रुपए मिले। फैसले को लेकर चेस्टर के वकील जेरी जैक्शन ने कहा- हम ज्यूरी और जज के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया।

