Site icon Navpradesh

Corona effect : भारत में बढ़ते मामलों से इंडिगो, विस्तारा को झटका

whole world, corona india, Airlines, Company Indigo, Vistara, Problem,

Indigo

नई दिल्ली। पूरी दुनिया (whole world) में फैले कोरोना वायरस (corona effect) के चलते भारत (india) की दो बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (Airlines Company Indigo) और विस्तारा (Vistara) पर संकट(Problem) के बादल छा गए है।

इंडिगो (Airlines Company Indigo) ने आज सुबह पायलटों को एक ईमेल भेजा है जिसमें कहा गया है कि एयरलाइंस कंपनी का आर्थिक माहौल काफी बिगड़ गया अगले सप्ताह या कुछ दिनों में वह सख्त कदम उठा सकती है। जो कंपनी के लिए जरूरी है।

इस महामारी के कारण दुनियाभर में आंशिक या पूरी तरह से अपनी सीमाएं को बंद कर दिए जाने के कारण कंपनी को काफी नुकसान हुआ है जिसके चलते कंपनी को जबरदस्त नुकसान हुआ है।

एशिया की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो के 30 फीसद टैफिक कम हो गया है। वहीं सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड के भारतीय उपक्रम विस्तारा, बोइंग कंपनी 787 ड्रीमलाइनर्स के पहले बैच के वितरण में देरी करने पर विचार कर रही है।

Exit mobile version