Site icon Navpradesh

CORONA : विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी

who, world, Warning, Lockdown, removal, corona virus,

corona

विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) में दुनिया (world) के तमाम देशों को चेतावनी (Warning) दी है कि लॉकडाउन हटाना (Lockdown removal) इस जानलेवा महामारी (corona virus) का अंत नहींं है बल्कि यहां से इसके अगले चरण की शुरूआत होती है जिसके लिए सभी को तैयार रहना होगा। डब्ल्यूएचओ (who) के महानिदेशक ने एक बयान में कहा है कि जी-२० (G-20) समूह के कई देश समाजिक प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रहे है।

लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि यह प्रक्रिया चरण बद्ध तरीके से पूरी की जाए। क्योंके लॉकडाउन (lockdown) के बाद स्थिति अनियंत्रित हो सकती है। इसके लिए नागरिकों को कोरोना वायरस (corona virus) की रोकथाम के लिए शिक्षित और जगरूक करना होगा और कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में जनभागिदारी को और शसक्त बनाना होगा अन्यथा कोरोना वायरस का प्रकोप दुबारा टूट सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) की इस चेतावनी को गंभीरता से लेने की आवश्यकता हैद्व खासतौर पर भारत जैसे देश मे जहां की आबादी १३० करोड़ से भी अधिक है। यह अच्छी बात है कि दुुनिया के अन्य देशो के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अपेक्षाकृत कम है लेकिन अब कोरोना संक्रमित (corona) मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने लगी है। अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग १९००० हो चुकी है।

प्रतिदिन १००० से अधिक कोरोना (corona) संक्रमित लोग समाने आ रहे है। इसी वहज से सरकार ने लॉकडाउन की अवधि ३ मई तक आगे बढ़़ा दी है इसके बावजूद स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं आ रहा है। कई लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे है। यदि यही स्थिति बनी रही तो लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने की और इसका कड़ाई पूर्वक पालन कराने की नौबत आ जाएगी।

इस बीच केन्द्र सरकार ने अर्थिक गतिविधियों को कुछ शर्ताे के साथ शुरू करने की अनुमति दे दी है किन्तु विभिन्न राज्यों में आर्थिक गतिविधियां शुरू तो कर दी गई है लेकिन केन्द्र सरकार की शर्ताे का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे राज्यों पर केन्द्र सरकार नजर रख रही है और उन्हे चेतावनी दी गई है कि वे आर्थिक गतिविधियों के लिए लागू की गई शर्तो का कड़ाई पूर्वक पालन कराए अन्यथा उन्हे दी गई छूट को खत्म कर दिया जाएगा और लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर केन्द्र सरकार विचार करेगी।

Exit mobile version