Site icon Navpradesh

Weapon : धारदार औज़ार से हमला करने वाले 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Weapon: Arrested 4 miscreants who attacked with sharp tools

Weapon

सुबह और देर रात काम पर निकले-लौटने वाले लोगों को धमकाकर करते थे लूट

रायपुर/नवप्रदेश। Weapon : राजधानी रायपुर में लुटेरों का हौंसला इतना अधिक बुलंद है कि वे सुबह और देर रात काम पर निकले या काम से लौटने वाले लोगों को धमकाकर उनपर हमला करके कीमती सामान लूट लेते हैं। पुलिस ने इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आधे घंटे के भीतर 4 राहगीरों पर धारदार हथियार से हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल था, कुछ ही देर में पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने खम्हरडीह थाना क्षेत्र के विजय नगर, राजीव गांधी नगर, सृष्टि प्लाजा समेत राजीव गांधी चौक के आसपास के इलाकों को निशाना बनाया। यह बदमाश या तो देर रात बाहर निकलने वाले राहगीरों को लूटता है या फिर मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं, लड़कियों या अन्य लोगों को डकैती का शिकार बनाता है।

राहगीर की जांघ पर हमला

शुक्रवार की सुबह खम्हारडीह थाना के अंतर्गत विजय नगर में राहगीरों पर बदमाशों ने चाकू (Weapon) दिखाकर पैसे की मांग की करते हुए लूट के वारदात को अंजाम दिया है। सब्जी व्यापारी फलेश्वर चौहान सुबह-सुबह सब्जी खरीदने डूमरतराई जा रहे थे। बीच रास्ते रोक 4 युवकों ने उससे पैसों की मांग की। फलेश्वर ने डरकर 200 रुपए जेब से निकालकर दे दिया, लेकिन इसके बाद बदमाश उनके जांघ पर हमला कर फरार हो गए।

बदमाशों ने पैर व गले पर किया हमला

इसी तरह बदमाशों ने तोगु बाबूराव को शीतला तालाब के पास रोककर पैसों की मांग की। युवक ने जब पैसे देने से इंकार किया तो बदमाशों ने पैर और गर्दन पर हमला कर दिया। जख्मी तोगु बाबूराव ने थाना पहुँचकर घटना को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

इस तरह बचाई अपनी जान

एक अन्य मामले में देर रात ड्यूटी से लौट रहे पत्रकार की बाइक रोकने की कोशिश की, नहीं रुकने पर गालियां दीं। पत्रकार ने बिना रुके तेज गति से बाइक भगा कर अपनी जान बचाई।

हालांकि खम्हरडीह थाने ने बताया कि धारदार हथियारों (Weapon) से हमला करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों ने सुबह कई इलाकों में पैसों की मांग कर मारपीट की घटना की है। कुछ लोगों के सर गर्दन और पैर में चोट आई है। आरोपियों के कब्जे से कुछ पैसे और मोबाइल बरामद हुए है। पूरे मामले में जांच की जा रही है।

Exit mobile version