Site icon Navpradesh

Video : प्रोजेरिया से जूझ रहे युवा शैलेन्द्र बना एक दिन का कलेक्टर

Video: Young Shailendra battling Progeria became a collector of a day

collector Shailendra

Collector Shailendra : CM के साथ शैलेन्द्र को भी मिला ‘गार्ड ऑफ ऑनर’

रायपुर/नवप्रदेश। Collector Shailendra : लाइलाज प्रोजेरिया बीमारी से जूझ रहे गरियाबंद के आदिवासी किशोर शैलेंद्र के जीवन-संघर्ष के बारे में मीडिया से जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को उन्हें रायपुर बुलवाकर आईजी-एसपी कांफ्रेंस के दौरान मुलाकात की। उन्होंने युवा शैलेन्द्र और उनके पिता को अपने साथ भोजन पर भी आमंत्रित किया। एसपी कांफ्रेंस के बाद पुलिस बल द्वारा मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ में शैलेन्द्र को भी स्थान दिया गया।

मुख्यमंत्री के पूछने पर शैलेन्द्र (Collector Shailendra) ने बताया कि उनकी उम्र 16 वर्ष है और वे हाई स्कूल रसेला में 11वीं के छात्र हैं। इस स्थिति में भी वह अपने भविष्य को लेकर सचेत हैं इसलिए उन्होंने सीएम के सामने कलेक्टर बनकर देश की सेवा करने की इच्छा जाहिर की। ज्ञात हो कि शैलेंद की मंशा जानकर सीएम भूपेश बघेल ने उसे एक दिन का कलेक्टर बनाया। मुख्यमंत्री ने शैलेन्द्र को कांफ्रेंस में उपस्थित मंत्री रविन्द्र चौबे एवं ताम्रध्वज साहू तथा अधिकारीगण मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का परिचय कराया।

सीएम बघेल ने बस्तर संभाग के आईजी पी. सुंदरराज का परिचय देते हुए बताया कि ये नक्सलियों से लड़ते हैं और आईजी इंटेलिजेंस आनन्द छाबड़ा का परिचय देते हुए बताया कि ये सूचना प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान शैलेन्द्र से पूछा कि उन्हें ठेठरी, खुरमी पसन्द है या चॉकलेट। शैलेन्द्र की पसंद पर मुख्यमंत्री ने उसे खूब सारी चॉकलेट दी और अपने हाथों से मिठाई भी खिलायी।

मुख्यमंत्री ने आईजी-एसपी कांफ्रेंस समाप्त होने के बाद शैलेंद्र को न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में बुलाया और अपने बगल की कुर्सी में बिठाकर (Collector Shailendra) शैलेंद्र से बड़ी आत्मीयता के साथ बातचीत की। उन्होंने शैलेंद्र से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर शैलेंद्र ने जब बताया कि वह कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है, तो मुख्यमंत्री ने इस बात पर उपस्थित लोगों से तालियां बजवाई।

प्रोजेरिया पीड़ित शैलेंद्र ने बताया कि उनके पिता बंशीलाल ध्रुव तथा मां रामकली ध्रुव खेती-किसानी करते हैं। मुख्यमंत्री ने गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर से शैलेंद्र का परिचय कराया और श्रीमती माथुर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमंत्रित करने को कहा।

देखें वीडियो-

https://youtu.be/gpVVVf02Big
Exit mobile version