Site icon Navpradesh

Union Budget 2024 Live: बजट में बड़ा ऐलान: पहली बार नौकरी पर एक वेतन देगी केंद्र सरकार..

Union Budget 2024 Live: For the first time, the central government will give one salary per job

Union Budget 2024 Live

-वित्त मंत्री ने पहली बार नौकरी चाहने वालों के लिए बड़ी मदद का ऐलान किया

नई दिल्ली। Union Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बड़ी मदद का ऐलान किया है। इन कर्मचारियों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा। यह वेतन तीन चरणों में डीबीटी के माध्यम से वितरित किया जाएगा। इसके लिए इस कर्मचारी को ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

केंद्र सरकार पहली नौकरी के लिए जो सैलरी का तोहफा देने जा रही है वह 15000 रुपये से भी ज्यादा होगी। इसके लिए कंपनी को इस कर्मचारी को ईपीएफओ में रजिस्टर कराना होगा। इसका मतलब यह है कि असंगठित क्षेत्र की पीएफ से असंबंधित कंपनियों के कर्मचारियों को इसका फायदा नहीं मिलेगा।

इस योजना के लिए केवल 1 लाख रुपये के अंदर वेतन वाले कर्मचारियों (Union Budget 2024 Live) को ही यह लाभ मिलेगा। इससे 2.10 करोड़ युवाओं को फायदा होगा। रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 5 नई योजनाओं की घोषणा। वित्तमंत्री का रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान। शिक्षा, कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।

युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा

रोजगार देने पर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। सरकार प्रोत्साहन देने के लिए 3 योजनाएं लाएगी। प्रधानमंत्री योजना के तहत 3 चरणों में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि महिलाओं के लिए वर्किंग हॉस्टल बनाया जाएगा। इसके अलावा यह भी कहा गया कि 20 लाख युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

Exit mobile version