Udhampur in Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने में सऱलता पाई है। दरअसल, सुरक्षाबलों ने सोमवार को बसंतगढ़ इलाके में करीब 15 किलो की एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की है, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईईडी के साथ एक कोडेड शीट, 300-400 ग्राम आरडीएक्स वाले पांच डेटोनेटर और 7.62 एमएम के सात कारतूस भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि आईईडी को बाद में एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के पास आतंकी संगठन लश्कर के लेटर पैड का एक पेज भी बरामद किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि इस संदर्भ में बसंतगढ़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। जम्मू कश्मीर के रामबन में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। आतंकियों ने कथित तौर पर रामबन में बस को बम से उड़ाने की साजिश रची थी। लेकिन समय रहते ही बस के अंदर से सुरक्षाबलों ने विस्फोटक को बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि रामबन में नाशरी नाका के पास एक मिनी बस के अंदर संदिग्ध आईईडी मिला है। विस्फोटक को एक पॉलिथीन बैग में बस के अंदर रखा गया था। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे और सेना के बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। फिलहाल बम निरोधक दस्ता ने बस के अंदर मिले विस्फोटक को डिफ्यूज कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, रामबन जिले में चिनानी-नाशरी टनल से कुछ ही दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिनी बस में सीट के नीचे संदिग्ध आईईडी रखा हुआ मिला है। इसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस और सेना के जवान पहुंच चुके हैं। अहतियातन रास्ते को बंद कर दिया है। गनीमत ये रही है कि उस समय मिनी बस ज्यादा भरी हुई नहीं थी।
अगर बस में ज्यादा लोग होते और ब्लास्ट होता तो बहुत सी जानें जा सकती थीं। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की दो बार कोशिश की गई है, जिसे भारतीय सेना के जवान विफल कर चुके हैं। इसके अलावा कल जम्मू के सांबा में ड्रोन के जरिए भेजी गई हथियारों और पैसों की बड़ी खेप को भी बरामद किया गया था।