Site icon Navpradesh

संपादकीय : ट्रंप का भारत विरोधी रवैया समझ से परे

Trump's anti-India attitude is beyond comprehension

Trump's anti-India attitude

Trump’s anti-India attitude: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो अपने पहले कार्यकाल में भारत से अपनी दोस्ती का दम भरते थे और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सच्चा मित्र बताते थे अब उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में भारत विरोधी रवैया अपना लिया है जो समझ से परे है। डोनाल्ड ट्रंप लगातार ऐसे निर्णय ले रहे हैं और उटपटांग बयान दे रहे हैं जिससे भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में खटास पड़ सकती है।

पहले तो उन्होंने अमेरिका में रहने वाले भारतीय घुसपैठिए को बेड़ी और हथकड़ी लगाकर भारत वापस भेजा था उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने क्रेडिट लेने की नाकाम कोशिश की और अब उन्होंने एपल को धमकी दी है कि यदि उसने भारत में आईफोन बनाना जारी रखा तो अमेरिकी एपल के आईफोन पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा देगा।

गौरतलब है कि एप्पल ने पहले चीन में अपनी औद्योगिक इकाई शुरू की थी जो अभी भी चल रही है लेकिन अब एपल भारत में अपना कारोबार बढ़ा रहा है तो डोनाल्ड ट्रंप (Trump’s anti-India attitude) को इसमें तकलीफ हो रही है। वे चाहते हैं कि एपल अमेरिका में ही अपना उत्पादन शुरू करे लेकिन एपल उनकी इस धमकी के आगे झुकने को तैयार नहीं है।

ऐसा लगता है कि भारत की बढ़ती ताकत और मजबूत होती अर्थव्यवस्था से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चिढ़ गये हैं और वे सिर्फ भारत के साथ दिखावे की दोस्ती रख रहे हैं। जबकि भारत के पीठ में छूरा भोकने का कोई मौका वे नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में भारत को अमेरिका से सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी विश्वसनीयता खोते जा रहे हैं।

Exit mobile version