डोंगरगढ़/नवप्रदेश। Tribal Reservation Cut : छत्तीसगढ़ में आदिवासी आरक्षण कटौती पर हंगामा जारी है। एक ओर जहां मंगलवार को पूरे प्रदेश में आदिवासी समाज प्रदर्शन और चक्काजाम कर रहा है, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है।
राजनांदगांव के डोंगरगढ़ दौर पर पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, भाजपा के पापों को हम लोग ढो रहे हैं। सुधार करने के लिए एक और दो तारीख को विशेष सत्र बुलाया गया है। इसे ठीक कर लिया जाएगा।
सामाजिक भवनों के लिए भूमि आबंटन प्रक्रिया की दी जानकारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज संध्या डोंगरगढ़ में विभिन्न समाज एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल से भेंट-मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एक-एक कर सभी समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधियों से सामाजिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही उनसे शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में भी फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान सामाजिक भवन निर्माण की मांग प्रमुखता से लोग करते हैं। हमारी मंशा है कि छत्तीसगढ़ के सभी समाज और वर्ग के लोग सामाजिक रूप से मजबूत हों और सामाजिक गतिविधियों के आयोजन के लिए उनका स्वयं का सामुदायिक भवन हो, इसको ध्यान में रखते हुए सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराने का प्रावधान हमने किया है।
उन्होंने खटिक समाज द्वारा सामाजिक भवन के लिए चिन्हित भूमि समाज को आबंटित करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। इस मौके पर जैन समाज के प्रतिनिधियों ने डोंगरगढ़ नगर के आसपास विकास कार्याें के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की। श्वेताम्बर समाज, कैथोलिक चर्च डोंगरगढ़, कोसरिया पटेल समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सामाजिक सरोकार के कार्याें के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कोसरिया पटेल समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने शाकम्बरी जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। सिख समाज द्वारा छीरपानी में सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए राशि की मांग पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को स्थल भ्रमण कर प्राक्कलन तैयार कराने के निर्देश दिए। डोंगरगढ़ में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना के लिए भी आवश्यक कार्यवाही (Tribal Reservation Cut) के निर्देश दिए।
ग्राम – घुमका, विकासखण्ड – राजनांदगांव
- घुमका को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।
- घुमका में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।
- घुमका को तीन महीने की सीमावधि में पूर्ण तहसील का स्वरूप देने की घोषणा।
- बघेरा में सरकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।
- रुसे बांध की नहर लाइनिंग की घोषणा।
- घुमका से गोपालपुर सड़क चौड़ीकरण की घोषणा।
- तेंदूनाला जलाशय में नहर लाइनिंग और उसके विस्तार की घोषणा।
- जेवर कट्टा जलाशय में नहर लाइनिंग का कार्य की घोषणा।
- हरडुवा, खारा और मुरमुंदा हाई स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन करने की घोषणा।
ग्राम – बेलगांव, विकासखण्ड – डोंगरगढ़
- ग्राम बेलगांव में निस्तारी तालाब का सौन्दर्यीकरण और नाली निर्माण की घोषणा।
- देवकट्टा जलाशय की नहरों का सीसी लाईनिंग का कार्य किया जाएगा।
- कुकरापाट जलाशय का निर्माण की घोषणा।
- मुढ़ीपार में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा।
- टोलागांव में सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी।
- हाई स्कूल गाड़ाघाट एवं घोटिया के हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन किया जाएगा।
- हायर सेकेण्डरी स्कूल टोलागांव जो हाई स्कूल भवन में संचालित है, उसके लिए दो अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा।
- ठेलकाडीह के हायर सेकेण्डरी स्कूल में दो अतिरिक्त कमरे बनाए जाएंगे। माड़ीतराई में हाई स्कूल भवन निर्माण की घोषणा।
डोंगरगढ़
- मुख्यमंत्री ने पटेल कोसरिया समाज के सामाजिक भवन की मांग पर 12 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।
- मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समाज के सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति दी।
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कच्छ गुर्जर गुजराती क्षत्रिय समाज के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कमरा निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
- मुुख्यमंत्री ने सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कमरा और बाउंड्रीवाल के लिए 15 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पवार क्षत्रिय समाज के सामाजिक हाल (Tribal Reservation Cut) निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी।